Bank Note Press Recruitment : अगर आप भी नौकरी करने का मन कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की होने जा रही है। आज के समय में सरकारी नौकरी मिलना काफी मुश्किल हो गया है लेकिन इस बार आपके पास सरकारी नौकरी लेने का अच्छा मौका है क्योंकि बैंक प्रेस नोट में आपको नौकरी मिल रही है। आइए खबर में जानते हैं आवदेन की शर्तें।
Dainik Haryana News,Recruitment 2023(New Delhi) : बैंक नोट प्रेस में 111 पदों के लिए विज्ञापन जारी हुआ है जिसमें देवास ने सूपरवाइजर, जूनियर आफिस असिस्टेंट सहित 111 पदों पर नौकरी निकाली है। 21 अगस्त तक आप नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं और आपको 95 हजार के करीब सैलरी दी जाएगी। आवेदन के लिए शैक्षिणिक योग्यता की बात की जाए तो आपको 10वीं पास, आईटीआई, बीए और बीटेक वाले आवेदन कर सकते हैं। 18 से 30 साल के युवा इसमें आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फीस ईडब्ल्यू और ओबीसी को 600 रूपये और एससी, एसटी को 200 रूपये फीस के लिए जमा कराने होंगे। सबसे पहले आपको लिखित परीक्षा देनी होगी और उसके बाद पास होते ही आपसे कागजात की वेरिफिकेशन मांगी जाएगी।
READ ALSO:IRCTC : रेलवे दे रहा मुंबई घूमने का मौका, सिर्फ इतने पैसे में घूम लें पूरा महाराष्ट्र कौन सी पोस्ट के लिए हैं कितने पद?
सुपरवाइजर (
printing)-8 पद सुपरवाइजर (
control)-3 पद सुपरवाइजर (
information technology)-1 पद जूनियर ऑफिस असिस्टेंट-4 पद जूनियर प्रिंटिंग टेक्नीशियन-27 पद जूनियर कंट्रोल टेक्नीशियन-45 पद जूनियर टेक्नीशियन (इंक फैक्ट्री अटेंडेंट ऑपरेटर (
chemical plant) लैबरोटरी असिस्टेंट (केमिकल प्लांट मशीनिस्ट/मशीनिस्ट ग्राइंडर/इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक)-15 पद जूनियर टेक्नीशियन (
mechanical/air controlling)-3 पद जूनियर टेक्नीशियन इलेक्ट्रिकल/आईटी-4 पद जूनियर टेक्नीशियन सिविल/एनवायरमेंट-1 पद
READ MORE :Anju Love Story: पाकिस्तान जाकर पलटी अंजू पति से मांगा तालाक! कौन सी पोस्ट के लिए होगी कितनी सैलरी :
सुपरवाइजर (
printing)- 27600-95910/ सुपरवाइजर (
control)-27600-95910/ सुपरवाइजर (
information technology)-27600-95910/ जूनियर ऑफिस असिस्टेंट- 21540-77160/ जूनियर प्रिंटिंग टेक्नीशियन-18780-67390/ जूनियर कंट्रोल टेक्नीशियन-18780-67390/ जूनियर टेक्नीशियन (इंक फैक्ट्री अटेंडेंट ऑपरेटर (केमिकल प्लांट) लैबरोटरी असिस्टेंट (केमिकल प्लांट मशीनिस्ट/मशीनिस्ट ग्राइंडर/इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक)-18780-67390/ जूनियर टेक्नीशियन (मैकेनिकल/एयर कंट्रोलिंग)-18780-67390/ जूनियर टेक्नीशियन इलेक्ट्रिकल/IT-18780-67390/ जूनियर टेक्नीशियन सिविल/एनवायरमेंट-18780-67390/
ऐसे करें पदों के लिए आवेदन :
अगर आप नौकरी लेने के इच्छुक हैं तो बैंक नोट प्रेस की अधिकारिक वेबसाइट https://bnpdewas.spmcil.com/en/पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले करियर पर क्लिक करना होगा। अब “Recruitment of 111 various posts” टाइटल दिखाई देगा। टाइटल के सामने Click Here to Applyके विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉग इन करके डिटेल्स भरें। अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन फीस भरें। अब फॉर्म सबमिट कर दें।
चाहिए होंगे ये जरूरी कागजात :
आवेदक की फोटो दसवीं की मार्कशीट शैक्षणिक योग्यता मार्कशीट (ITI), ईमेल आईडी ,मोबाइल नंबर