Government Scheme: आवारा पशुओं से फसलों को बचाने के लिए सरकार किसानों के लिए लेकर आई ये बड़ी स्किम
Mar 26, 2023, 13:42 IST
Government of Rajasthan: सरकार किसानों के फायदे के लिए एक के बाद एक स्किम लेकर आ रही है। ताकि किसानों के हितों की और ध्यान दिया जा सके। सरकार इस और अपना ण्यान ज्यादा से ज्यादा केंद्रित कर रही है। Dainik Haryana News:Government Subsidy: हम आपकी जानकारी के लिए बतादें की राजस्थान सरकार किसानों की फसलों को आवारा पशुओं से बचाने के लिए एक स्किम लेकर आई है। जिसे सिधे तौर पर किसानों को फायदा होने जा रहा है। बारीश यां कोई अन्य प्राकृतिक विपदा के बिना यदि किसानों की फसलों को सबसे ज्यादा नुकशान इन आवारा पशुओं से ही होता है। ये आवारा पशु रातों रात किसानों की पुरी फसलों को तबाह कर देते हैं। किसानों को इस आपदा से बचाने के लिए राजस्थान सरकार भी कदम उठा रही है। Read Also: 18 हजार का स्मार्टफोन 600 रूपये में बना लें अपना! ग्राहकों की लगी लाइन राजस्थान सरकार किसानों को खेतों के चारो और बाड़ लगाने पर अच्छी सब्सिडी दे रही है। ताकि किसान खेत के चारों और तार लगा सके।