Dainik Haryana News

Govt. Scheme : सरकार बेटियों की शादी पर दे 64 लाख रूपये, अभी कर दें आवेदन

 
Govt. Scheme : सरकार बेटियों की शादी पर दे 64 लाख रूपये, अभी कर दें आवेदन
Sarkari Yojana : अगर आपके घर में भी बेटी ने जन्म लिया है और अभी से आपको उसके भविष्य की चिंता होने लगी है तो अब जरूत नहीं है, क्योंकि सरकार अब आपके साथ है। केंद्र सरकार की तरफ से एक योजना को चलाया गया है जिसके तहत बेटी की शादी पर 64 लाख रूपये की सौगात दी जा रही है। Dainik Haryana News,Govt. Scheme For Girls(चंडीगढ़): अगर आप भी अपनी बेटियों के भविष्य के लिए पैसे जमा करने के लिए कोई लेटेस्ट स्कीम देख रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है, क्योंकि आज हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके तहत बेटियों को 64 लाख रूपये दिए जाते हैं। इस स्कीम के तहत एकमुश्त रकम आपको दी जाती है। जिस योजना के बारे में हम बात कर रहे हैं उसका नाम 'सुकन्या समृद्धि योजना'( Sukanya Samriddhi Yojana) है जिसका लाभ लेने के लिए आपको कई नियमों का पालन करना पड़ता है। इस योजना में अगर आप एक बार निवेश कर देते हैं तो अपनी बेटी की पढ़ाई और शादी की कोई टेंशन नहीं होगी। READ ALSO :Sam Bahadur Day 9 Box office Collection: एनिमल के तुफान में डटकर खड़ी है सैम बहादुर, 9 वें दिन कमाई में दिखी तेजी योजना के तहत आप अपनी बेटी का खाता महज ही 10 साल की आयु में कर सकते हैं। निवेशक को अपनी बेटी के जन्म के तुरंत बाद योजना में खाता खोल सकते हैं और महज ही 15 सालों में इसकी मैच्योरिटी है। जब आपकी बेटी 18 साल की होने पर आप योजना की 50 प्रतिशत पैसा निकाल सकते हैं। इसके बाद आपकी बेटी जब 21 साल की हो जाएगी तो आप पूरा पैसे योजना का निकाल सकते हैं।

हर महीने भरना होगा इतना पैसे :

सुकन्या समृद्धि योजना ( Sukanya Samriddhi Yojana)में आपको अपनी बेटी के नाम पर हर महीने 12,500 रूपये जमा करने होंगे। आप साल में 1.5 लाख रूपये तक पैसे जमा करा सकते हैं। राशि पर कर नहीं लगेगा. यदि हम परिपक्वता पर ब्याज दर को 7.6 प्रतिशत तक ले जाएं, तो वे निवेशक परिपक्वता पर मजबूत रिटर्न दे सकते हैं। READ MORE :Haryana News : हरियाणा के इन शहरों में बनने जा रहे नए बस स्टैंड, चेक करें अपने शहर का नाम जब आपकी बेटी 21 साल हो जाएगी तो पूरी राशि को निकाल सकते हैं। जब इसकी मैच्योरिटी हो तो 63 लाख 79 हजार 634 रूपये होगी। निवेश की गई राशि की बात की जाए तो इसमें 22,50,000 रूपये जमा होगी। ब्याज आय 41,29,634 रुपये होगी. इस तरह आप मैच्योरिटी पर करीब 64 लाख रुपये का फंड निकाल सकते हैं.