Green Chili : बिल्कुल खराब नहीं होगी हरी मिर्च, ऐसे करके रखें स्टॉक
Sep 3, 2023, 15:21 IST
Green Chili : आज के समय में हरी मिर्च का बहुत महत्व है। यह हमारे जीवन में खाने में बहुत महत्वपूर्ण है इसको हम सब्जियों में डालकर और सलाद के तौर पर भी कहते हैं। ज्यादातर लोग हरी मिर्च को बहुत चावल से कहते हैं। सब्जियों में डालकर और सलाद के साथ हरी मिर्च को बहुत खाते हैं कुछ ऐसे तरीके हैं जिसे हम हरी मिर्च को स्टाक करके लंबे समय तक रख सकते हैं। Dainik Haryana News, Green Chili (नई दिल्ली): आईए जानते हैं कुछ ऐसे तरीकों के बारे में जिसे हरी मिर्च को स्टॉक करके रख सकते हैं। जिससे हरी मिर्च खराब नहीं होती और लंबे समय तक फ्रेश रहती है। READ ALSO :HKRN के तहत ड्राइवर के पदों पर होगी भर्ती, पोर्टल हुआ ओपन हरी मिर्च को लंबे समय तक फ्रेश रखने के लिए इस पानी में अच्छी तरह से साफ करके धोए और इसके डंठल को अलग करके रख दे। अब मिर्च को टिशू पेपर में रैप करके और फ्रिज में जिप लॉक करके रख दे ऐसा करने से मिर्च महीना तक ताजा रहेगी।इसके अलावा आप मिर्च को एयर टाइट डिब्बे में पेपर लगाकर भी रख सकते हैं। इससे भी हरी मिर्च लंबे समय तक फ्रेश रहती है ध्यान रखेगी फ्रिज की ठंडक मिशन तक न जाए इससे भी मिर्च खराब होने लगते होने लगती है।और मिशन को ज्यादा देर धूप में भी नहीं रखना चाहिए। इससे भी मिर्च खराब होने लगते हैं। इस तरह से तरीके अपना अगर आप मिर्ची को काफी समय तक स्टॉक करके रख सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं। READ MORE :Ration Card Holder : राशन कार्ड धारकों को मिलेगा नए नियमों के तहत सरसों का तेल, जानें कि परिवारों को मिलेगा लाभ