GST Council : आमजन से जुड़ी ये चीजें हुई महंगी और सस्ती, जान लें अभी
Oct 11, 2023, 14:47 IST
GST Council Update : आमजन को तगड़ा झटका लगा है। सरकार की और से कुछ चीजों पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाया गया है जिसके बाद बहुत सी चीजें महंगी हो गई हैं। आइए खबर में जानते हैं कौन सी चीजें हुई महंगी और सस्ती। Dainik Haryana News,GST Council Meeting(नई दिल्ली): GST परिषद ने इस बात को साफ कर दिया है कि कॉरपोरेट जगत द्वारा अपनी सहायक कंपनियों को दी गई गारंटी पर 18 फीसदी GST लगाया जाएगा। वहीं परिषद ने शीशे पर GST दर को 28 प्रतिशत से कम करके 5 फीसदी कर दिया गया है। औद्योगिक प्रयोग के लिए इस्तेमाल होने ईएनए पर 18 प्रतिशत GST लगाया गया है और एल्कोहल को GST लगाने का हक भी राज्य सरकारों को दे दिया गया है। READ ALSO :Free Mobile Plan : फ्री मोबाइल योजना के तहत अब इन लोगों को भी मिलेगा मोबाइल फोन बताया जा रहा है कि शीशे पर GST में कटौती से गन्ने की खेती करने वाले किसानों को काफी फायदा होगा। ऐसा करने से पशुओं का चारा बनाने में मदद मिलेगी।राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने कहा कि परिषद ने निर्णय लिया है कि जब कोई निदेशक किसी कंपनी को कॉरपोरेट गारंटी देगा, तो सेवा का मूल्य शून्य माना जाएगा और इसलिए उस पर कोई GST लागू नहीं होगा।