Gujarat News: बेटी ने दी माता- पिता को दी लव मैरीज की खबर तो पिता ने सर मुंडवाकर लगा दिए बैनर
Nov 8, 2023, 17:32 IST
Love Marriage News: हमारे समाज में आज भी बच्चे अपने माता-पिता के कहे अनुसार ही शादी करते हैं। लव मैरीज को समाज में कोई जगह नहीं दी जाती। इससे एक कलंक समझा जाता है। सभी समाजों की अपनी-अपनी धारणाएं होती हैं और इनहे ठेस पहुंचाने का हक किसी को नहीं हैं। Dainik Haryana News: Gujarat Love Marriage Case(ब्यूरो): ऐसी ही एक घटना सामने आई है जहाँ लड़की ने माता-पिता को फोन कर लव मैरीज की खबर दी तो पिता इतने नाराज हो गए की उन्होंने सर मुंडवाकर समाज को बुलाकर बेटी को मरित,, घोषित कर दिया। पुरी जानकारी के लिए बनें रहें हमारे साथ। मामला गुजरात(Gujarat News) के वडोदरा का है जहाँ एक बेटी ने अपने पिता-माता को अपने लव Dमैरीज की खबर सुनाई। पिता बेटी की इस बात को सुनकर सहम गया और सारे समाज को बुलाक शौक रखा कि उनकी बेटी उनके लिए मर चुकी है और उनका अब उससे कोई लेना देना नहीं। Read Also: Haryana Pension Yojana : हरियाणा सरकार अब इतनी आय वालों की काट रही पेंशन! चेक करें अपना नाम गुजरात (Gujarat News)वडोदरा के वाघोडिया तहसील के गांव लिलोरा के रहने वाले हसमुखभाई वालंद की बड़ी बेटी अर्पिता B.Com लास्ट इयर में थी। जहां उसने ॠतविक भालिया नाम के युवक से 12 अक्टूबर को शादी रचा ली और अपने माता पिता को मैसेज कर 22 अक्टूबर को इसकी जानकारी दी।