Dainik Haryana News

Gurugram Global City Project : एक हजार एकड़ में तैयार होगा गुरूग्राम ग्लोबल सीटी प्रोजेक्ट, इस महीने में होगा शुरू

 
Gurugram Global City Project : एक हजार एकड़ में तैयार होगा गुरूग्राम ग्लोबल सीटी प्रोजेक्ट, इस महीने में होगा शुरू
Haryana : आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमारे गुरूग्राम में विदेशों से कंपनियां आकर निवेश कर रही हैं। नए होटल और स्कूल खुल रहे हैं जहां पर विदेशी निवेश हो रहा है। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी( Haryana Deputy Chief Minister Dushyant Chautala) का कहना है कि मोदी जी का सपना है.   Dainik Haryana News : Haryana Latest News (नई दिल्ली): हरियाणा की सरकार अपने युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रयास कर रही है। हरियाणा प्रदेश बेरोजगारी के मामले में पहले नंबर पर है। हरियाणा सरकार स्टार्टअप को बढ़ावा दे रही है ताकि आज का युवा इंटरप्रेन्योर बने और दूसरे लोगों को भी रोजगार के अवसर दे। हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला( Haryana Deputy Chief Minister Dushyant Chautala) जी चंडीगढ़ में सीआईआई के सभा में स्टार्टअप सिंपोजियम एंड इंडस्ट्री के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित थे।   उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला( Haryana Deputy Chief Minister Dushyant Chautala) जी ने प्रदेश के युवाओं के सामने हरियाणा सरकार के विजन को रखते हुए कहा के, मई के महीने में ही गुरूग्राम में एक हजार एकड़ में ग्लोबल प्रोजेक्ट की शुरूआत हो जाएगी। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद देश में रोजगार उत्पन्न होगा और विकास भी होगा। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी( Haryana Deputy Chief Minister Dushyant Chautala) ने युवओं को कहा है कि आप भी इलेक्ट्रिक व्हीकल और एरोस्पेस जैसी चीजों की सीखें क्योंकि तकनीक और भी बदल रही है और आगे आने वाला समय इलेक्ट्रिक चीजों का ही होने वाला है। READ MORE : Sapna Chaudhary Dance video: सपना चौधरी नें स्टेज पर लगाए पीले रंग का सूट पहन लगाए 5,7 ढ़ूंगे गच्च पूरे के पूरे वाहन भी इलेक्ट्रिक हो जाएंगे। इसलिए आपको अभी से इलेक्ट्रिक चीजों का ज्ञान होना चाहिए क्योंकि, आगे आने वाला समय इन्हीं का होगा और इसी क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। हरियाणा सरकार की और से स्किल डेवलपमेंट मिशन को भी चलाया गया है ताकि प्रदेश का युवा यहां से पढ़कर और प्रेरित होकर आगे अच्छी नौकरी कर सके। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी ने बताया है कि देश में 10 यूनिकॉर्न बने हैं जिनमें से 6 हरियाणा के हैं। READ ALSO : Kisan News : किसानों को मोदी सरकार दे रही 3 लाख रूपये, किसान के पास हो ये कार्ड आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमारे गुरूग्राम में विदेशों से कंपनियां आकर निवेश कर रही हैं। नए होटल और स्कूल खुल रहे हैं जहां पर विदेशी निवेश हो रहा है। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी( Haryana Deputy Chief Minister Dushyant Chautala) का कहना है कि मोदी जी का सपना है.   देश की इकनॉमी को 5 ट्रिलियन का कहना है और हमारे लिए गर्व की बात ये है कि हमारा हरियाणा उनके इस सपने को पूरा करने में एक अहम भूमिका निभा रहा है। प्रदेश में बहुत सारी योजनाएं रोज लागू की जाती हैं रोज नए प्रोजेक्ट लॉन्च किए जाते हैं जिनसे देश में रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं। जैसे, टेक्सटाइल पॉलिसी( Textile Policy), डाटा सेंटर( Data Center), एल्क्ट्रिक पॉलिसी( electric policy) आदि और भी बहुत सारी ऐसी पॉलिसी हैं जो युवाओं को रोजगार देती हैं और फायदा देती हैं।