Dainik Haryana News

Hair Care Tips: इस छोटी सी गलती से होते हैं सफेद बाल!

 
Hair Care Tips: इस छोटी सी गलती से होते हैं सफेद बाल!
Dainik Haryana News: Health Tips: आज के समय में सफेद बालों की समस्या बहुत ज्यादा है । युवा अवस्था में ही सफेद बाल आने लगते हैं । कुछ का कहना है कि टेंशन करने से सफेद बाल होने लगते हैं ।     माना जाऐ तो कुछ हद तक यह बात सच भी है । लेकिन इसके और भी कारण होते हैं ।   Read Also: Cricket News: एक बार फिर नही मिली भारत के इस दिग्गज गेंदबाज को टीम में जगह     आईए जाने कौनसे हैं वो कारण ।     1.दवाओं का असर 2.जेनेटिक कारण 3.सफेद दाग 4.विटामिन बी12 की कमी     5.टेंशन 6.पर्निशियस एनीमिया 7.वर्नर सिंड्रोम 8.क्वाशियोरकर की वजह से प्रोटीन लॉस 9.डाउन सिंड्रोम   Read Also: IAS Success Story: एक मामूली से पुलिस कांस्टेबल के दोनों बच्चे बन गए IAS अफसर   10.आयरन और कॉपर की कमी 11.बुक्स सिंड्रोम 12.हाइपोथायरायडिज्म   Read Also: Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद में, बच्चे न होने का कारण डाक्टरस ने किया बड़ा खुलासा   13.मेडिकेटेड हेयर ऑयल का यूज 14.बालों मे केमिकल युक्त प्रोडक्टस लगाना अकेली टेंशन ही नही बाल सफेद होने के ये कारण भी हैं।