Haldi : जानें, शादी से पहले क्यों की जाती है हल्दी की रस्म
Feb 24, 2023, 14:08 IST
Dainik Haryana News : Haldi Benifits In Wedding : आपने भी देखा होगा के आज के समय में हर किसी हो शादी से पहले हल्दी की रस्म की जाती है ऐसा लगता है इसके बिना शादी अधुरी सी रह गई है। लेकिन, क्या कोई जानता है कि ये परंपरा कहां ये आई और क्यों शादी से पहले दूल्हा दुल्हन को हल्दी लगाई जाती है।तो चलिए आज हम आपको इसी के पीछे की रोचक कहानी बताने जा रहे हैं जिसे आपके लिए जानना बेहद ही जरूरी है। आइए पढ़ते हैं खबर में। जानें क्यां होती है हल्दी की रस्म? Read Also: Baba Neem Karoli: बाबा नीम करोली जीवन गाथा, कौन थे बाबा नीम करोली, जानें पूरी कहानी त्वचा बनी रहेगी सुंदर : अगर आप हल्दी को अपने शरीर में मुंह पर लगाते हैं तो आपकी त्चचा चमकने लगती है। पहले के जमाने में लोगों के यहां पार्लर नहीं होते थे तो सभी लड़कियां जिनकी शादी होती थी वो अपने चेहरे को चमकाने के लिए हल्दी को लगाते थे। इसलिए ही शादी के कुछ ही दिन पहले दोनों को हल्दी लगाई जाती है ताकि दोनों ही सुंदर दिखें। Read Also: गलती से दूसरे की UPI ID में पैसा ट्रंसफर होने पर कैसे मिलेगा वापस? माना जाता है कि हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं जो आपकी त्वचा के लिए काफी लाभदायक होता है। इसलिए इसे हमें केवल मसालों के लिए ही इस्तेमाल नहीं करना चाहिए डॉक्टरों को कहना है कि इसमें औषधिय गुण पाए जाते हैं। अगर हम हल्दी को लगाते हैं तो हमें काफी सारे फायदे मिलते हैं जब हमारी शादी होती है और हल्दी लगाने के बाद हम नहाते हैं तो शरीर काफी अच्छा दिखने लगता है और हम काफी खास दिखने लगते हैं। इसलिए ही शादियों में हल्दी की रस्म हो सबसे पहले किया जाता है।