Dainik Haryana News

Hamas-Israel War : गाजा में फिर से इजारायल का कहर, 35 लोगों की मौत

 
Hamas-Israel War : गाजा में फिर से इजारायल का कहर, 35 लोगों की मौत
Hamas-Israel War Latest Update : 7 अक्टूबर को होने वाला गाजा और इजरायल का युद्ध रूकने का नाम नहीं ले रहा है। हजारों लोगों की मौत हो चुकी है दोनों तरफ से बमबारी हो रही है। ऐसे में कल भी गाजा पर इजरायल की तरफ से बमबारी की गई है जिसमें 35 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। आइए खबर में जानते हैं पूरी जानकारी। Dainik Haryana News,Hamas-Israel War Update(New Delhi): गाजा पर रविवार को किए गए हमले में लगभग 35 लोगों की मौत हो गई है। इजरायल की सेना ने गाजा के कई क्षेत्रों को निशाना बनाया है। हमला ऐसे समय किया गया जब देश के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक दिन पहले ही कहा था कि युद्ध कई महीनों तक जारी रहेगा। इजराइली सेना गाजा के दूसरे सबसे बड़े शहर, खान यूनिस में कार्रवाई कर रही है। निवासियों ने छोटे क्षेत्र के मध्य भाग में हमलों की सूचना दी। READ ALSO :Health Tips : अगर टूट गई हैं हड्डियां, इस पौधे का करे इस्तेमाल! युद्ध ने व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष की संभावना भी जताई थी और अमेरिकी सेना ने रविवार को कहा कि असने लाल सागर में समन के हूती विद्रोहियों की और से एक कंटेनर जहाज की और दागी गई दो जहाज रोधी बैलिस्टिक मिसाइलों को मार गिराया। अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने कहा कि कुछ घंटे बाद, चार नावों ने उसी जहाज पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन अमेरिकी सेना ने गोलीबारी की, जिसमें चालक दल के कई सशस्त्र सदस्य मारे गए।

मरने वालों का आंकड़ा 21 हजार के पार :

READ MORE :Haryana News : अमेरिका में हरियाणा राज्य के करनाल के भारतीय परिवार की मौत! क्या रही वजह इस जंग के बीच में 21 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। पहली बार जब हमास ने इजरायल पर हमला किया था और 1200 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें 240 लोगों को बंधक बना लिया गया था। 51 हजार से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। मध्य गाजा के ज्वेदा क्षेत्र में एक इजारायली हवाई हमले में 13 लोगों की मौत हुई थी और जिन्हें प्लास्टिक में लपेटकर अस्पताल के सामने रख दिया गया था।