Dainik Haryana News

Har Khet Healthy Farm Campaign : हर खेत स्वस्थ खेत अभियान

 
Har Khet Healthy Farm Campaign : हर खेत स्वस्थ खेत अभियान
Haryana News :  प्रयोगशाला नारनौल में 1.16 लाख मृदा नमूने एकत्रित किए.गांव का कोई भी इच्छुक बेरोजगार युवक कर सकता है मृदा नमूने एकत्रित करने का काम. मृदा नमूने एवं शॉयल हैल्थ कार्ड वितरण करने के एवज में प्रति नमूने के हिसाब से दिए जाते हैं 40 रुपए Dainik Haryana News :#Har Khet Healthy Farm Campaign (ब्यूरो) : हरियाणा सरकार के महत्वपूर्ण अभियान हर खेत स्वस्थ खेत अभियान(Har Khet Healthy Farm Campaign) के तहत जिला में मृदा नमूनों के परीक्षण का कार्य चल रहा है। इस स्कीम के तहत भूमि परीक्षण प्रयोगशाला नारनौल में 1 लाख 16 हजार 516 मृदा नमूने एकत्रित किए जा चुके हैं तथा शेष मृदा नमूने प्रयोगशाला में प्रतिक्षित हैं। इस अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार युवाओं को मृदा नमूने एकत्रित करने एवं शॉयल हैल्थ कार्ड वितरण( Shoyal Health Card Distribution) करने के एवज में प्रति नमूने के हिसाब से 40 रुपए दिए जाते हैं। इसमें गांव का कोई भी इच्छुक बेरोजगार युवक मृदा नमूनें एकत्रित करने का काम कर सकता है। READ ALSO : Chanakya Niti : जानिए, शादी के बाद भी मर्द क्यों जाते हैं दूसरी महिलाओं के पास, कारण जानिए रह जाओगे हैरान यह जानकारी देते हुए भूमि परीक्षण अधिकारी डॉ. पारस( Testing Officer Dr. Paras) ने बताया कि इस अभियान तहत बेरोजगार युवाओं को आय अर्जित करने का अवसर भी प्राप्त हो रहा है। इसमें गांव का कोई भी इच्छुक बेरोजगार युवक मृदा नमूनें एकत्रित करने का काम कर सकता है। READ MORE : PAN Card के 10 अंकों में छिपी होती हे ये जानकारी उन्होंने बताया कि अभी तक 24 हजार 913 मृदा नमूनों की जांच की जा चुकी है तथा 2 हजार 797 शॉयल हैल्थ कार्ड वितरित किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि नारनौल प्रयोगशाला( Narnaul Laboratory) में प्राप्त मृदा नमूनों के एवज में अब तक किसान सहायकों को लगभग 31 लाख 67 हजार 340 रुपए की अदायगी की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि मिट्टी की जांच करवाने के बाद किसानों को मिट्टी पानी के अनुसार ही फसल उगाने के लिए प्रेरित किया जाता है। इस प्रशिक्षण के बाद किसान को अपने खेत की मिट्टी व पानी की सही जानकारी मिल पाती है। अगर मिट्टी में किसी प्रकार की कोई कमी है तो उस कमी को दूर करने के लिए भी जांच के बाद ही पता चलता है।