Dainik Haryana News

Hair Care Tips : कमर तक लंबे बाल करने के लिए किचन रखी इस चीज का करें इस्तेमाल

 
Hair Care Tips : कमर तक लंबे बाल करने के लिए किचन रखी इस चीज का करें इस्तेमाल
Hair Care Home Remedies: हर महिला का सपना होता है कि उसके बाल कमर तक हों। इसके लिए बाजार से बहुत से ऐसे प्रोडक्ट लेकर आते हैं जिनसे बाल और भी कमजोर हो जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपके बाल काफी लंबे हो जाएंगे। जुड़े रहें हमारे साथ। Dainik Haryana News,Home Made Remedies For Hair Care(नई दिल्ली): बहुत सी लड़कियों के बाल एक दम से लंबे होने बंद हो जाते हैं। ग्रोथ कम होने लगती है। इसे ठीक करने के लिए हम तरह-तरह के प्रोडक्ट को यूज करते हैं फिर भी असर नहीं होता ।बालों को हमेशा नेचुरली ग्रो चाहिए होता है जो घर में रखी चीजों से ही आता है। READ ALSO :UP Breaking News: हरियाणा के इस जिले में पहुंचेगी वायरलेस बिजली

रसोई में जाकर खोज लें बस ये चीज:

प्याज तो हर एक सब्जी में इस्तेमाल होता है। आपको प्याज का रस एक कटोरी में निकाल लेना है और अपने बालों की जड़ों में लगाना है। आपको 15 मिनट तक अपने बालों में इसे लगाए रखना होगा और फिर बालों को धोना होगा। ऐसा सप्ताह में दो बार जरूर करें। कुछ ही दिनों बाद आपको अपने आप ही बालों में ग्रोथ नजर आएगी।

अंडे का करें इस्तेमाल:

अंडा हमारी सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है और काफी मात्रा में इसमें प्रोटीन पाया जाता है। अंडे का एयर मास्क ऑलिव ऑयल में और शहद में मिला लेना चाहिए। 20-25 मिनट के बाद बालों को धो लेना चाहिए। READ MORE :Viral News : गांव में मिला सफेद सोने का भंडार, चल रही है उसको हड़पने की साजिश

मेथी होती है गुणकारी:

पीले मेथी के दानों को रातभर पानी में भिगो देना होगा। उसके बाद सुबह पेस्ट बनाकर बालों में मसाज कर लें और 20 मिनट तक रहने दें। इसके बाद शैंपू से बालों को धो दें। कुछ ही हफ्ते बाद आपको बालों में फर्क नजर आएगा।