Dainik Haryana News

Haryana : हरियाणा के BJP विधायक के साथ शादी रचाने जा रही ये IAS अफसर

 
Haryana : हरियाणा के BJP विधायक के साथ शादी रचाने जा रही ये IAS अफसर
Bhavaya Aur  Pari  Marriage Date :   हरियाणा के पूर्व सीएम चौधरी भजनलाल के पोते भव्य बिश्नोई शादी करने जा रहे है। उनकी शादी आईएएस अफसर परी बिश्नोई के साथ होने जा रही है। Dainik Haryana News , Bhavaya  And Pari Latest Photo : इन दिनों यह खबर काफी चर्चा में बनी हुई है। भव्य और परी की सगाई अप्रैल महीने में हुई थी। अब वे दोनों 22 दिसंबर को राजस्थान के उदयपुर में शादी करने जा रहे है। परी बिश्नोई राजस्थान के अजमेर की रहने वाली है। उनके पिता मनीराम बिश्नोई एक वकील हैं। उनकी माता सुशीला अजमेर में पुलिस थाना अधिकारी के पद पर है। Read Also : Haryana News: भाई ने अपनी ही बहन की करदी बेरहमी से हत्या, हत्या की वजह जान उड़े सभी के होश परी बिश्नोई ने अजमेर के सेंट मेरी कॉन्वेंट स्कूल से पढ़ाई की। इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से स्रातक की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद उसने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। साल 2019 में उसने यूपीएससी के तहत तीसरे प्रयास में सफलता प्राप्त कर खूब सुर्खियां बटोरी। आईएएस अधिकारी परी बिश्नोई वर्तमान में सिक्किम के गंगटोक में एसडीएम के पद पर तैनात है। Read More : Ministry of Defence Bharti : रक्षा मंत्रालय में बंपर पदों पर निकली भर्ती, जनवरी की इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन हरियाणा के पूर्व सीएम चौधरी भजनलाल के पोते भव्य विधायक भव्य बिश्नोई का राजनीति से पुश्तैनी नाता है। उनके दादा और पिता राजनीति में थे। उनके दादा पूर्व सीएम थे। जबकि उनके पिता पूर्व सांसद थे। उनके दादा जी चौधरी भजनलाल दो बार हरियाणा के सीएम रह चुके है और एक बार राज्यसभा के सदस्य और तीन बार लोकसभा के सदस्य रह चुके है। इसके अलावा वे हरियाणा के कृषि सहकारिता मंत्री भी बन गये है वहीं भव्य बिश्नोई के पिता कुलदीप बिश्नोई विधायक और सांसद दोनों रह चुके है।पिछले साल अगस्त में विधयाक भव्य बिश्नोई के पिता कुलदीप बिश्नोई कांगेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गये। इसके अलावा भव्य ने बीजेपी के टिकट पर आदमपुर से एमएलए का चुनाव भी लड़ा था.भव्य की माता रेणुका बिश्नोई भी आदमपुर और हांसी से विधायक रह चुकी है. भव्य बिश्नोई और परी बिश्नोई ने अपनी शादी में तीन राज्यों के लाखों लोगों को निमंत्रण दिया है।