Dainik Haryana News

Haryana: हरियाणा में खुलेंगे रोजगार के रास्ते, लिथियम बैटरी का हब बनने जा रहा रोहतक

 
Haryana: हरियाणा में खुलेंगे रोजगार के रास्ते, लिथियम बैटरी का हब बनने जा रहा रोहतक
Rohtak News: हरियाणा में निरंतर विकाश होता चला जा रहा है। हरियाणा सरकार निरंतर विकाश की और काम करती जा रही है। हरियाणा में सरकार 100 करोड़ का प्रोजैकेट लेकर आने वाली है जिसमें युवाओं के लिए नए रोजगार के रास्ते खुलने जा रहे हैं। Dainik Haryana News: Rohtak Lithium Battery Hub(ब्यूरो): मेक इन इंडिया के तहत रोहतक IMT के तहत 100 करोड़ का प्रोजेक्ट आया है। इसमें हरियाणा सरकार रोहतक में लिथियम बैटरी का हब बनाने जा रही है। इस प्रोजेक्ट के लिए हरियाणा सरकार 50 एकड़ जमीन खरीदने जा रही है। रोहतक को आपने किताबों में जाना होगा की, रोहतक में नट बोलट बनाने के लिए जाना जाता था। अब एक और नाम से रोहतक को जाना जाएगा और वो है वाहनों के लिए लिथियम बैटरी का हब बनने जा रहा है। Read Also: Acharya Chanakya Niti : महिलाओं के इन इशारो को देखते ही समझ जाते है लड़के रोहतक में IMT में दो पहिया वाहन तथा लिथियम बैटरी बनाने की शुरूआत करी गई है। करीब 200 के आसपास कारोबारी वहां पहुंचे। यहां पहुंचे सभी उद्योगपतियों को इस नए प्रोजैकेट के लिए प्रेरित किया गया। मेक इन इंडिया के तहत इस प्रोजैकेट में बढ़ चढ़कर भाग लेने को कहा गया।

रोजगार के खुलेंगे नए रास्ते

हरियाणा के रोहतक में ई वाहनों के लिए लिथियम बैटरी बनाने का काम शुरू किया जाएगा। इससे बहुत से युवाओं के लिए रोजगार के नए रास्ते खुलने वाले हैं। बहुत से युवाओं को रोजगार मिलेगा। Read Also: Haryana News: विज ने लगाई SP को फटकार, हत्या मामले में आरोपीयों की गिरफ्तारी के दिए आदेश तेजी से बढ़ने वाले प्रदूषण पर काबू पाया जा सकेगा। ई वाहनों को बढ़ावा मिलेगा। इस प्रोजेक्ट के आने से बहुत से लोगों को बिजनेस करने का मौका भी मिलेगा।