Haryana : जिला रोजगार कार्यालय में 7 से 11 तक व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह का आयोजन
Aug 2, 2023, 15:43 IST
Haryana Rojgar : जिला रोजगार कार्यालय में आगामी 7 से 11 अगस्त तक सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान रोजगार से संबंधित व्यवसायिक साहित्य की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। Dainik Haryana News,Haryana News Today In Hindi (चंडीगढ): यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी रणजीत सिंह रावत ने बताया कि इसमें स्कूल कॉलेज व आईटीआई के छात्रों को व्यवसाय एवं प्रशिक्षण सुविधाओं के बारे में जागरूक किया जाएगा। इस सप्ताह के दौरान स्कूल, कॉलेज व आईटीआई की अंतिम कक्षाओं में अध्ययन करने वाले एवं परीक्षा पास कर चुके विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध व्यवसायों एवं प्रशिक्षण सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी। READ ALSO :Haryana Govt. : हरियाणा में बुजुर्ग पेड़ों को भी दी जाएगी पेंशन, सरकार दे रही इतने पैसे सरकार महिलाओं को सशक्त स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही हैं जिनके माध्यम से महिलाओं को आर्थिक सहायता से लेकर स्वरोजगार स्थापित करने में सहायता प्रदान की जाती है। हरियाणा सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना शुरू की है। इस योजना के माध्यम से महिलाओं को 3 लाख तक का ऋण बैंक के माध्यम से प्रदान किया जाएगा। डीसी मोनिका गुप्ता आईएएस ने बताया कि इस योजना का लाभ उन्हीं महिलाओं को दिया जाएगा जिनकी पारिवारिक आय 5 लाख या फिर इससे कम हो। यह योजना महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बेहद कारगर सिद्ध होगी तथा उनके जीवन स्तर में भी सुधार आएगा। READ MORE:Business Idea: मात्र 10 हजार की लागत से शुरू करें ये बिजनेस और महिने के 60 हजार आसानी से कमाएं उन्होंने बताया कि योजना के माध्यम से महिलाओं को 3 लाख तक का ऋण बैंक के माध्यम से प्रदान किया जाएगा जिसमें 7 प्रतिशत ब्याज महिला विकास निगम द्वारा वहन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस ऋण के माध्यम से प्रदेश की महिलाएं स्वरोजगार स्थापित करके दूसरे नागरिकों को भी रोजगार प्रदान कर सकेगी। योजना के आवेदन के लिए महिला के पास हरियाणा राज्य का स्थाई निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो व आय प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। इस बारे में अन्य किसी जानकारी के लिए हरियाणा महिला विकास निगम कार्यालय में जाकर या कार्यालय के लैंडलाइन नंबर 0128250346 पर पूरी जानकारी ले सकते हैं।