Dainik Haryana News

Haryana : हरियाणा के लोगों को इस योजना के तहत मिलेंगे महीने के 2 हजार रूपये

 
Haryana : हरियाणा के लोगों को इस योजना के तहत मिलेंगे महीने के 2 हजार रूपये
Haryana Government News : हरियाणा सरकार लोगों की मदद करने के लिए बहुत सी कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है। ऐसी ही एक योजना सामने आ रही है जिसमें हरियाणा के लोगों को प्रति व्यक्ति दो हजार रूपये मिल रहे हैं। आइए जानते हैं कौन सी है ये योजना। READ ALSO :Chanakya Niti : मर्दों की इन बातों पर मरती है औरत, जान लें आज ही Dainik Haryana News,Haryana News In Hindi(चंडीगढ): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इंद्री विधानसभा क्षेत्र के जैनपुर सदन, डबकौरी और दनियालपुर गांव में जेन संवाद कार्यक्रम के तहत पंचायतों को प्रति व्यक्ति 2 हजार रूपये का अनुदान मिलेगा। उनका कहना है कि सरपंचों से हर एक घर के लिए अलग से परिवार पहचान पत्र बनाना भी जरूरी है। उन्होंने गांव की परियोजनाओं के लिए सब्सिडी भी देने की कहा है। सरकार लोगों को रोजगार के अवसर देने के लिए और आय में बढ़ोतरी करने के लिए बहुत सी योजनाओं को चला रही है। READ MORE :School Name Changed In Haryana: एक ही रात में क्यों बदल गए हरियाणा के 509 स्कूलों के नाम, जानें इसके पीछे की वजह आय में बढ़ोतरी करने के लिए दुग्द योजनाओं को भी सभी गावों में शुरू करने का प्रयास सरकार कर रही है। एक गांव में पशु फॉर्म के लिए एक से दो हेक्टेयर भूति और कम से कम 15 डेयरी गायों की भी जरूर होती है। मुख्यमंत्री का कहना है कि प्रदेश की 2 अरब जनता मेरा परिवार है। हम लगातार लोगों को मदद करने के लिए योजनाओं का संचालन कर रहे हैं।