Dainik Haryana News

Haryana : हरियाणा में इन रूटों पर दौड़ने जा रही एसी बसें, चेक करें लिस्ट

 
Haryana : हरियाणा में इन रूटों पर दौड़ने जा रही एसी बसें, चेक करें लिस्ट
AC Buses In Haryana : हरियाणा सरकार ने लोगों को गर्मी से राहत देने के लिए और सफर को आरामदायक बनाने के लिए एसी बसों का संचालन किया है। सरकार ने इस पहल को नया रूप दिया है। नए रूट पर एसी बसों का संचालन शुरू होने जा रहा है और रूट की लिस्ट भी जारी की गई है। आइए खबर में जानते हैं कौन से रूटों पर दौड़ने जा रही एसी बसें। Dainik Haryana News,Haryana Roadways(नई दिल्ली): किसी भी देश में परिवहन जब तक सही नहीं होगा उसका विकास अधूरा माना जाता है। इसी सपने को पूरा करने लिए हरियाणा सरकार कोशिश में जुटी हुई है। हरियाणा सरकार ने परिवहन और लोगों की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए 150 एसी बसों का प्रदेश में संचालन किया है जिसके बाद गर्मी में लोग आसानी से सफर कर सकते हैं। सड़कों पर जो पहले वोल्वो और मर्सडिज बसें दौड़ रही हैं ये एसी बसों इनसे काफी अलग होंगी। READ ALSO :Jokes: हंसिए और सारी चिंताओं को भूल जाइए आयशर बसें मध्य प्रदेश के इंदौर में निर्मित की गई हैं एचआरसी(HRC) ने बसों को देखकर और उनके डिजाइन को देखकर भी संतुष्टि जाहिर की है। हरियाणा से इंदौर तक कई बसें भेजी गई हैं। इन बसों में काफी ज्यादा सुविधा और अच्छे तरीके से सीट दी गई हैं। इस बसों को HREC गुरूग्राम डिपो में भेज दिया गया है। हाई पावर परचेजिंग कमेटी ने 150 बसों को मंजूरी दे दी है जो हरियाणा के सीएम मनोहल लाल की अध्यक्षता में हुई है। इस बसों को चंडीगढ़ से दिल्ली, गुरूग्राम और फरीदाबाद तक चलाया जा सकता है। इसके अलावा नारनौल से चंडीगढ़, हिसार, सिरसा तक भी इन बसों का संचालन किया जा सकता है। हिमाचल, राजस्थान, जम्मू, कश्मीर, उत्तराखंड पंजाब में भी भेजा जा सकता है जहां पर से बसें लोगों के सफर को सुहावना बनाएंगी। अगर आप भी अपने सफर का मजा लेना चाहते हैं तो इस बसों में जरूर बैठे। READ MORE :Weather Update: हरियाणा में जल्दी ही मिलेगी गर्मी से राहत, झमाझम बरसेंगे बादल