Haryana News: हिसार चंडीगढ़ हाइवे पर बड़ा हादसा, रोडवेज बस पलटी
Aug 20, 2023, 10:43 IST
Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज बस को जहाज यां रोड़ की रानी भी कहा जाता है। अचानक हुए इस हादसे में गनीमत रही किसी भी यात्री की जान नहीं गई। 6 से 8 यात्रियों को चोटें आई हैं जिनहे नरवाना नागरिक अस्पताल भेजा गया। Dainik Haryana News: Haryana Roadways Accident(नई दिल्ली):सुबह-सुबह ही हिसार चंडीगढ़ हाइवे पर पर बड़ा हादसा हो गया। रोडवेज बस स्कूटी चालक को बचाने के चक्कर में पलट गई। हतथो चौंक के पास चंडीगढ़ और हिसार के बीच हाइवे पर अचानक से रोडवेज बस के आगे स्कूटी आने से बस ड्राइवर ने बस को दूसरी और मोड़ दिया, जिसकी वजह से बस का बेलेंस बिगड़ गया और बस पलट गई। गनीमत रही बस में यात्री बहुत कम थे जिसकी वजह से 5 से 7 यात्रियों को चोटें आई। सुचना मिलते ही तुरंत मौके पर पुलिस ने पहुंच राहत कार्य किया तथा घायलों को नरवाना के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मौके पर पहुंच तुरंत एंबुलेंस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती करवाया। घायलों का इलाज चल रहा है। बड़ी बात रही के किसी के जान की कोई खबर नहीं है। Read Also: Accident : लेह के केरी में सेना का ट्रक खाई में गिरने से 9 सैनिकों की शहादत