Dainik Haryana News

Haryana News: स्कूल के बच्चों को देख सरकारी बस ना रोकने पर परिवहन मंत्री ने लिया तुरंत एक्शन

 
Haryana News: स्कूल के बच्चों को देख सरकारी बस ना रोकने पर परिवहन मंत्री ने लिया तुरंत एक्शन
Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज के बस और कंडक्टर को स्टाप पर बस ना रोक आगे चलकर बीच रास्ते में बस रोकना भारी पड़ गया। अक्षर कई बार देखा गया है कि सरकारी यां प्राईवेट बस के ड्राइवर स्कूलों, कालेजों में पढ़ने वालों को बस स्टॉप पर देख बस को वहां ना रोक कर आगे बीच रास्ते में रोकते हैं।लेकिन हरियाणा रोडवेज के कंडक्टर ड्राइवर को ऐसा करना भारी पड़ गया। Dainik Haryana News: Haryana News in Hindi(नई दिल्ली): दरअसल घटना पंचकूला के माजरी चौंक की है, जहां हरियाणा रोडवेज के कंडक्टर और ड्राइवर ने माजरी चौंक पर खड़े कालेज के विद्यार्थियों को देख बस को स्टॉप से भगा ले गए और आगे चलकर बीच रास्ते में रोक दी। लेकिन वो इस बात से बेखबर थे कि पिछे ही परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा भी अपनी कार में आ रहे हैं। मूलचंद शर्मा ने जब यह घटना देखी तो उनको सहन नहीं हुई। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने तुरंत गाड़ी भगाकर सरकारी बस को रूकवाया। Read Also: Jindal Steel & Power Ltd : 62 रूपये का शेयर 650 के पार, निवेशकों की बनी चांदी परिवहन मंत्री को देख बस के कंडक्टर और ड्राइवर के होश उड़ गए। मूलचंद शर्मा ने दोनों को अच्छे से फटकार लगाते हुए कहा कि जहां भी बस स्टॉप है वहां बस जरूर रोकें। स्कूल तथा कालेज के छात्रों को बस रोककर बस में बैठाएं और उनको अपने निश्चित स्थान पर अच्छे से उतारें। इसके बाद बस के ड्राइवर ने सभी छात्रों को बस में बैठाया। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बस के ड्राइवर और कंडक्टर को फटकार लगाते हुए कहा कि यदि आगे से ऐसी हरकत करते पाया गया तो उन पर उचित कार्यवाही की जाएगी। इसके बाद बस के ड्राइवर ने आगे से ऐसी हरकत ना करने की बात कही। Read Also: Passport Rules : पासपोर्ट बनवाने संबंधी नियमों में बदलाव, आज ही कर लें चेक अक्सर ऐसा देखने को मिलता है के छात्रों की भीड़ देख सरकारी हो यां प्राइवेट बस के ड्राइवर स्टॉप से बस को तेजी से भगाकर निकाल लेते हैं और आगे चलकर रोकते हैं, लेकिन उम्मीद है कि परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा की आज की फटकार से बहुतों को अकल आई होगी।