Dainik Haryana News

Haryana : हरियाणा में 30% राशन दर को नहीं मिलेगी यह सुविधा

 
Haryana : हरियाणा में 30% राशन दर को नहीं मिलेगी यह सुविधा
Haryana Sarkar : हरियाणा सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों के लिए राशन कार्ड के माध्यम से कई सुविधा दी थी जिन सुविधाओं का लाभ गरीबी रेखा के लोग उठा रहे थे उसमें यह भी घोषणा की गई थी ।उन्हें सरसों का तेल भी मुफ्त में दिया जाएगा। लेकिन 30% लोगों को इस स्कीम का लाभ नहीं मिला। Dainik Haryana News,Haryana Sarkar Scheme(नई दिल्ली): 30% राशन धारको को ने यह सूचना दी है कि राशन कार्ड में यह सूचना दी गई है कि उन्हें सरसों का तेल दिया जाएगा लेकिन अभी तक उन्हें सरसों का तेल नहीं मिल पाया है डिपो हेल्पर का कहना है कि उनके राशन में अभी तक सरसों का तेल नहीं आया है। क्योंकि उनके इनकम में एक लाख से ज्यादा है दिखाई गई है। डिपो हेल्पर ने कहा कि सरकार ने पहले सरसों का तेल देने की घोषणा की थी लेकिन अब धारकों के खातों में 250रुपए देने की बात कही है। READ ALSO :Elon Musk: भारत की सफलता पर बोले एलन मस्क, जिसे सुनकर फुले नहीं सुनाएंगें 140 करोड़ भारतीय और सरकार एक लाख से कम आय वालों को सरसों का तेल मुफ्त में दे रही है। परिवार पहचान पत्र की नोडल अधिकारी अनीता ने बताया कि इनकम एक लाख से कम करवाने के लिए ऑफिस में भीड लगी हुई है। 35 से अधिक राशन कार्ड(Ration Card) धारकों की इनकम कम करने का ऐलान आज किया गया है लेकिन अगर किसी के राशन कार्ड में कोई त्रुटि दिखती है तो उनके लिए पोर्टल दोबारा से खोला जाएगा। READ MORE :Viral News : अपने नीचे खड़े लोगों को जला देता है यह पेड़ एक राशन कार्ड धारक(Ration Card) ने बताया कि जब वह तेल लेने डिपो गया तो वहां मशीन में तेल दिखाई नहीं दिया। क्योंकि उसकी इनकम 1 लाख से ज्यादा दिखाई गई थी। उसे तेल प्राप्त नहीं हो उसका क्योंकि उसके खाते में इंडस्ट्रियल दिखाया गया है जबकि वह मजदूरी का काम करता है। उसे खाद्य पदार्थ भी कम मात्रा में मिल रहा है। डिपो हेल्पर ने उसको तेल देने से मना कर दिया क्योंकि उन्होंने यह बात कही की जिसकी आए 1लाख से ज्यादा है सरकार ने उनको तेल देने से मना किया है।