Haryana : कार चालकों को परिवहन मंत्री दे रहे 3 गुना फायदा, जानें क्या किया फैसला
Jul 7, 2023, 10:21 IST
NHAI : हाल ही में मंत्री जी का एक ब्यान सामने आया है जिसमें वो एक हजार किलोमीटर की लंबी सड़क बनाने का ऐलान कर रहे हैं। मंत्री जी का कहना है कि NHAI वित्तपोषण की विभिन्न योजनाओं( various financing plans) से इस सड़का को बनाने के लिए 70 हजार करोड़ रूपये की लागत को एकत्रित किया गया है। आइए खबर में जानते हैं कहां से कहां तक बनाया जाएगा ये रोड। Dainik Haryana News :#Haryana News(New Delhi) : परिवहन मंत्री नितिन गडकरी( Transport Minister Nitin Gadkari) सड़कों को हर तरफ देश में फैला रहे हैं। देश के हर एक छोटे कोने को सड़कों से जोड़ा जा रहा है। मंत्री जा का कहना है कि अगर देश में सड़कें अच्छी होंगी तो देश का विकास निरंतर होता रहेगा। अगर हर तरफ सड़क अच्छी होंगी और चौड़ी होंगी तो सड़क हादसों से लोगों को राहत मिलेगी और लोगों की मौत का आंकड़ा कम होगा। हाल ही में मंत्री जी का एक ब्यान सामने आया है जिसमें वो एक हजार किलोमीटर की लंबी सड़क बनाने का ऐलान कर रहे हैं। मंत्री जी का कहना है कि NHAI वित्तपोषण की विभिन्न योजनाओं से इस सड़का को बनाने के लिए 70 हजार करोड़ रूपये की लागत को एकत्रित किया गया है। आइए खबर में जानते हैं कहां से कहां तक बनाया जाएगा ये रोड। READ ALSO :Car-Bike Accident : तेज रफ्तार कार तथा बाईक की टक्कर में बाइक पर सवार मां-बेटे की हुई मौत