Dainik Haryana News

Haryana Hindi News: सीएम मनोहर लाल ने सुनी लोगों की समस्या, सरकारी योजनाओं के बारे में दी जानकारी

 
Haryana Hindi News: सीएम मनोहर लाल ने सुनी लोगों की समस्या, सरकारी योजनाओं के बारे में दी जानकारी
Haryana News: मुख्यमंत्री सोमवार देर शाम यहां वार्ड 9 में सेक्टर 7 के सामुदायिक केंद्र में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे। करनाल विधानसभा क्षेत्र का यह 19 वां जनसंवाद कार्यक्रम था। हलके में अभी 7 और जनसंवाद कार्यक्रम होने हैं। मुख्यमंत्री के अनुसार महीने भीतर इन कार्यक्रमों का आयोजन कर दिया जायेगा। एक दिन पहले ही सूचना देने पर सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिये उन्होंने लोगों को बधाई दी। इस मौके पर उन्होंने समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों की समस्यायें भी सुनीं और संबंधित अधिकारियों को उनके निपटान के निर्देश दिये। जन्म दिवस पर शुभकामना संदेश Dainik Haryana News: Haryana Update(नई दिल्ली): पीपीपी (PPP)में दर्ज जानकारी पूरी पूरी तरह से स्टीक है। अब जन्म लेने वाले हर शिशु और दिवंगत व्यक्ति की सूचना भी दर्ज होती है। पीपीपी के आधार पर जनसंख्या के आंकडे भी सही से मिल पाएंगें। और सराकर की और से सभी के जन्म दिवस पर शुभकामनाएं भी भेजी जा रही है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने 25 सितंबर को जन्मे प्रवीण बेनिवाल व एक अन्य व्यक्ति को मंच पर बुलाकर बधाई दी और मुंह मीठा कराया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के 2 करोड़ 80 लाख लोग ही उनका परिवार हैं। वे सभी की चिंता करते हैं। गरीब बच्चों की शिक्षा, बीमार होने पर उनके इलाज की व्यवस्था और गरीबों की आय बढ़ाने के लिये सरकार ने कई कदम उठाये हैं।

आयुष्युमान चिरायु योजना (Ayuyuman Chirayu Yojana)से 29 लाख परिवार लाभांवित

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना(Ayushman Bharat Scheme) लागू की है जिसमें नागरिकों को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाता है। केंद्र ने इसके लिये 1.20 लाख रुपये सालाना आय की शर्त लगाई है। राज्य सरकार ने इसे चिरायु हरियाणा के जोड़ते हुये आय सीमा 1.80 लाख हजार रुपये की। Read Also: Haryana News: अंतरराष्ट्रीय महिला पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित,इस दिन किए जाएंगें प्रदान करीब 29 लाख ऐसे परिवार हैं जिन्हें आयुष्मान चिरायु योजना का लाभ मिल रहा है। अधिक लोग चिरायु योजना का लाभ उठा सकें इसलिये सरकार ने अब इसका विस्तार करते हुये सालाना आय सीमा बढ़ा कर 3 लाख रुपये कर दी है। हालांकि इस आय वर्ग के लोगों को सालाना 15 सौ रुपये का प्रीमियम चुकाना होगा। लाभार्थी सरकारी अथवा निजी सूचीबद्ध अस्पताल मेंं कार्ड धारकों को 5 लाख तक का इलाज करवा सकते हैं। मनोहर सरकार का कहना है कि अब पैंशन पाने के लिए कहीं चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। 3 लाख तक की आय पीपीपी आईडी में होन पर 2750 रूपये पैंशन दी जाएगी। प्रदेश के करीब 80 हजार लोगों की पैंशन बनी है। पात्रों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ते। हरियाणा पहला ऐसा राज्य है जहां अब विधुरों को भी 40 साल की आयु के बाद 2750 रुपये महीना पैंशन दी जा रही है। Read Also: Gardening Tips: फसलों को किट पतंगों से बचाने के लिए करें इन चीजों का करें इस्तेमाल इतना ही नहीं कुंवारों(45 से 60) को भी पैंशन देने का निर्णय लिया गया है। घर में मुहूर्त के समय साइकिल लाकर उसकी पूजा की जानी चाहिये। साइकिल चलाने से सेहत भी तंदुरूस्त रहती है। समाज को सुखी बनाने के लिये स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरसुक्षा, स्वालंबन, स्वाभिमान की ओर ध्यान देना जरूरी है। समाज की खुशहाली के लिये बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता अभियान, पर्यावरण, जल सरंक्षण, मद्य निषेध आदि की ओर भी ध्यान दिया चाहिये। लोगों से अपील की कि वे अपनी शिकायतों अथवा मांग पत्र पर फोन नंबर अवश्य अंकित करें ताकि शिकायत को पोर्टल पर दर्ज करने और की गई कारवाई में किसी प्रकारकी दिक्कत ना हो। लोगों की सुनीं समस्यायें इसके बाद मुख्यमंत्री ने लोगों की शिकायतें सुनीं। पंडाल में मौजूद लोगों से हाथ खड़े करवाकर पूछा किकिनकी अभी तक बुढ़ापा पैंशन और किसके परिवार पहचान पत्र नहीं बने हैं। साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि मंगलवार तक इनकी पैंशन व पीपीपी बन जाने चाहियें। विधवा पुष्पा भाटिया के घर का 1.90 लाख रुपये के बिजली बिल का निपटारा करने के लिये विद्युत निगम के अधिकारी को निर्देश दिये। बताया गया कि विधवा की मासिक आय पैंशन के रूप में मात्र 2750 रुपये है। वरिष्ठ नागरिक मंच के ओपी गर्ग की शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर छाता लगवाने की मांग पर सीएम ने मूल्मूयांकन(असेसमेंट) कराने का आश्वासन उसके बाद ही विज्ञापन निकालकर नियमानुसार आगे की कार्यवाही की जाये। Read Also: Moga Breaking News: 40 साल के युवक के पेट से निकली 50 से अधिक लोहे की चीजे कहा कि 9 सेक्टर में जगह नहीं होगी तो आसपास के सेक्टरों में तलाश की जायेगी। ओमवीर राणा ने सेक्टर 9 में क्रिकेट अकादमी की चारदीवारी कराने, ट्रेकिंग सिस्टम का निर्माण कराने की मांग की। इस पर उपायुक्त ने कहा कि दो सप्ताह के भीतर टेंडर लगा दिये जायेंगे। सीएम ने कहा कि 6 सप्ताह में काम शुरू करा दिया जायेगा। श्री राणा ने अटल पार्क के पास गीता द्वार बनवाने की मांग भी रखी। सेक्टर 7 के अमित ने 500 घरों को को पाश्र्वनाथ में दस साल से पोजेशन न मिलने की शिकायत की। इस पर मुख्यमंत्री ने टाउन एंड प्लानिंग विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर कार्यवाही का भरोसा दिया। एक अन्य व्यक्ति ने सेक्टर आठ-सात के चौक पर यातायात ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी तैनात करने की मांग की। इस पर एसपी ने मौके का दौरा कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। ये रहे मौजूद