Dainik Haryana News

Haryana : हरियाणा की नई रेल लाइन का काम हुआ पूरा, जल्द दौड़ेंगी ट्रेन

 
Haryana : हरियाणा की नई रेल लाइन का काम हुआ पूरा, जल्द दौड़ेंगी ट्रेन
Haryana Live News In Hindi: हरियाणा सरकार ने नई रेल लाइन के प्रोजेक्ट पूरा कर लिया है। बताया जा रहा है कि जल्द ही इस नई रेल लाइन पर आपको ट्रेन दौड़ती नजर आएंगी। तो चलिए जानते हैं कौन सी जगहों से होकर गुजरेगी ये लाइन। Dainik Haryana News,Haryana Latest News(चंडीगढ़): रेलवे मंत्री अश्विन वैष्णव ने मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है कि रोहतक महम हांसी नई रेलवे लाइन बनकर तैयार हो चुकी है। इसका सीआरएस पूरा हो चुका है। सीआरएस आरके शर्मा ने रोहतक महम वाले प्रोजेक्ट का हांसी स्टेशन तक इसका निरिक्षण किया है। इस ट्रैक पर 118 किलोमीटर की स्पीड से ट्रेन रफ्तार भरेगी। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार जल्द इस ट्रैक पर रेल सेवा शुरू कर दी जाएगी। इस ट्रैक के लिए रेल की डिमांड भी भेजी गई है। READ ALSO :Success Story : 30 साल की उम्र में RBI की नौकरी छोड़ दूसरी बार में बने IAS बता दें, सबसे पहले इस लाइन पर डीजल वाली ट्रेन को दौड़ाया जाएगा। हांसी से दिल्ली सीधी रेलवे लाइन को शुरू होने के बाद यात्रियों को 90 किलोमीटर तक का सफर कम हो जाएगा और समय भी कम हो जाएगा। ऐसे में करीब 1.5 घंटे का समय कम लगेगा। हिसार से हांसी तक पुरानी पटरी पर ही ट्रेन को चलाया जाएगा और हासीं रेलवे स्टेशन से दो किलोमीटर दूर हांसी रोहतक रेल लाइन को शुरू किया गया है। जबकि पुरानी रेल लाइन भिवानी की तरफ जाती है। भिवानी में इंजन बदलने के बाद रेल रोहतक के लिए रवाना होती थी। इस रेल रूट पर 5 रेलवे स्टेशन होंगे और 20 गांवों से होकर ये ट्रेन गुजरेगी। ट्रेन हांसी के बाद पहले स्टेशन गढ़ी, मदीना, बलंभा, खरकड़ा और रोहतक से पहले बहु अकबरपुरा गांव में स्टेशन होगा। इस मार्ग से हिसार रोहतक के बीच 20 किलोमीटर दूरी कम हो जाएगी। READ MORE :Pradhan Mantri Awas Yojana : इन लोगों को सरकार दे रही 1.5 लाख रूपये, अभी करें आवेदन