Viral News : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में चार वर्षीय BA,B.ed पाठ्यक्रम में दाखिले की प्रक्रिया शुरू
Jun 27, 2023, 16:56 IST
Big Breaking : अगर आप भी केंद्रीय विद्यालय में बीए और बी एड में दाखिला लेना चाहते हैं। तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि, हरियाणा केंद्रीय विद्यालय में आज एडमिशन ले सकते हैं। Dainik Haryana News :#Haryana Central University (नई दिल्ली) : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के शिक्षक शिक्षा विभाग में उपलब्ध चार वर्षीय इंटीग्रेटिड बीए बी.एड पाठ्यक्रम में दाखिले के इच्छुक आवेदकों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय इस पाठ्यक्रम में दाखिले राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जा रहे नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (NCET) -2023 के आधार पर करेगा, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि शिक्षण के क्षेत्र में भविष्य तलाश रहे युवाओं के लिए चार वर्षीय इंटीग्रेटिड बीए बी.एड पाठ्यक्रम एक अच्छा विकल्प है। विश्वविद्यालय के शिक्षक शिक्षा पीठ में उपलब्ध इस पाठ्यक्रम के लिए आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई और आवेदक आगामी 18 जुलाई, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। READ ALSO :ICICI लोम्बार्ड ने अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस पर MSMEs के लिए लॉन्च किया 3 नए इंश्योरेंस प्रोडक्ट शिक्षक शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. सारिका शर्मा ने बताया कि बीए बी.एड(BA, B.ed) पाठ्यक्रम के अतंगर्त आगामी शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कुल 50 सीटें उपलब्ध है जिसमें दाखिल के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता बारहवीं पास निर्धारित है। आवेदन जोकि शिक्षण के क्षेत्र में रूचि रखते है और इसमें आगे बढ़ने के इच्छुक है वो इस पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। READ MORE: Weight Loss Tips : बढ़ते मोटापे को कम करने के लिए रोज नाश्ते में खाएं ये चीजें विश्वविद्यालय में इस कोर्स के लिए नियुक्त समन्वयक व शिक्षक शिक्षा विभाग में प्रोफेसर नंद किशोर ने बताया कि एनटीए(NTA) की ओर से एनसीईटी -2023 की परीक्षा के लिए शुरू ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आरंभ हो गई है। आगामी 18 जुलाई, 2023 तक चलने वाली इस आवेदन प्रक्रिया 25 जुलाई को परीक्षा के लिए उपलब्ध परीक्षा केंद्र के शहरों की घोषणा की जाएगी। जहां तक आवेदन की बात है तो ऑनलाइन आवेदन व दाखिले से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इच्छुक www.nta.ac.in व https://ncet.samarth.ac.in/ पर लॉगइन कर सकते हैं।