Dainik Haryana News

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यायल में PHD में इस तरीख तक कर सकते हैं आवेदन

 
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यायल में PHD में इस तरीख तक कर सकते हैं आवेदन
Haryana Central University : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय ( hakevi), महेंद्रगढ़ में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए उपलब्ध पीएच.डी. कार्यक्रमों में दाखिले हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 08 अगस्त, 2023 से शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में उपलब्ध पीएच.डी. कार्यक्रमों में प्रवेश हेतु आवेदक आगामी 29 अगस्त, 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। Dainik Haryana News,Haryana Central University Latest Update(नई दिल्ली): विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने दाखिला पोर्टल की शुरूआत पर कहा कि विश्वविद्यालय निरंतर नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप युवाओं के अध्ययन-अध्यापन, अनुसंधान, नवाचार व कौशल विकास की दिशा में प्रयासरत है। दाखिला पोर्टल की शुरूआत के अवसर पर विश्वविद्यालय की सम कुलपति प्रो. सुषमा यादव व कुलसचिव प्रो.सुनील कुमार ने हर्ष व्यक्त किया। READ ALSO :सरकार ने Family id में किए बदलाव, लोगों को लगा झटका इस अवसर पर प्रो. फूल सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के विभिन्न 32 विभागों में कुल 265 पीएच.डी. की सीटों पर दाखिले हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आगामी 29 अगस्त, 2023 तक चलेगी। आगामी 01 सिंतबर को प्रवेश परीक्षा से छूट प्राप्त आवेदकों की सूची जारी की जाएगी। इसी क्रम में प्रवेश परीक्षा का आयोजन विश्वविद्यालय स्तर पर आगामी 03 सितंबर को किया जाएगा और प्रवेश परीक्षा के नतीजे 4 सिंतबर, 2023 को जारी होंगे। READ MORE :Ind vs WI 3rd T20: आज के मुकाबले को जीत भारत करना चाहेगा सीरीज में वापसी प्रवेश परीक्षा संपन्न होने के बाद साक्षात्कार हेतु पहली सूची 05 सितंबर, 2023 को घोषित की जाएगी। इस सूची के आधार पर आगामी 11 सिंतबर, 2023 को साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। पीएच.डी पाठयक्रमों में दाखिले की पहली सूची 13 सितंबर 2023 को जारी होगी। प्रोफेशर फूल सिंह ने बताया कि दाखिले के लिए अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.cuh.ac.in व https://phd.cuh.ac.in/से आवेदन कर सकते हैं। इस अवसर पर विश्वविद्यालय विभिन्न विभागों के प्रमुख, शिक्षक व अधिकारी ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित रहे।