Dainik Haryana News

Haryana CM Flying Action: हरियाणा में आज सुबह-सुबह ही सीएम फ्लाइंग का एक्शन, नकली दवाईयों का किया पर्दा फास

 
Haryana CM Flying Action: हरियाणा में आज सुबह-सुबह ही सीएम फ्लाइंग का एक्शन, नकली दवाईयों का किया पर्दा फास
Haryana New Hindi: सीएम फ्लाइंग ने आज सुबह- सुबह ही एक दवाई कंपनी पर छापामार नकली दवाईयों का बड़ा स्टाक पकड़ा है और 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। Dainik Haryana News: CM Flying Busted Fake Medicines In Pinjore(चंडीगढ़):  हरियाणा में आज सुबह ही CM ब्रिगेड ने कारका, पिजौर में बने एक बकान में छापामार 1 लाख से ज्यादा नकली टबलेट बरामद किए।सीएम फ्लाइंग को सुचना मिलते ही तुरंत फ्लाइंग ने एक्शन लिया और पिजौर के ग्रीन वैली कॉलोनी में धर्मपूर कांगूवाला रोड़ पर बने एक मकान पर छापा मारा। फ्लाइंग को इसमें तकरीबन 1 लाख 20 हजार के आसपास नकली टेबलेट और दवाईयां मिली , जिनकी कीमत तकरीबन 15 लाख रूपये बताई जा रही है। सीएम फ्लाइंग को सुचना मिली के पिजौर के ग्रीन वैली कॉलोनी में एक मकान में नकली दवाइयां बनाइ जा रही हैं। Read Also: Prakash Raj Social Media Post: चंद्रयान 3 पर कमेंट करने को लेकर फिल्मी सितारे प्रकास राज की मुश्किलें बढ़ी इसके बाद से ही सीएम दस्ता तुरंत एक्शन के मूड में आ गया और मकान पर छापा मारा तो खबर पक्की निकली। मौके पर से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुछताछ करने पर पता चला कि इन्होंने पुरे का पुरा गोदाम बना रखा है। यहां से नकली दवाईयों को तैयार कर आगे बाजार में बेच लोगों की जिंदगियों से खिलवाड़ किया जाता है। सीएम दस्ते को मौके से सभी विटामिन के कैप्सूल रखे थे। तथा पैनडी एलकम हैल्थ साइंस नामक कंपनी के टेबलेट रखे थे।मौके पर दवाईयां बनाने की मशीन और बहुत से बड़े- बड़े दवाइयों के डिब्बों को जब्त कर लिया गया। मौके पर पकड़े गए आरोपियों ने बताया की गोदाम में बड़े-बड़े ड्रमों में दवाईयों की बोरी भरकर रखी गई हैं। Read Also: Nita Mukesh Ambani Cultural Center : नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर फिर लेकर आया ‘द ग्रेट इंडियन म्यूज़िकल: सिविलाइज़ेशन टू नेशन’ आगे का मामला पिंजौर पुलिस को सोंप दिया गया है। पैसे कमाने के लिए कुछ लोग इस हद तक गिर जाते हैं कि दूसरों का उन्हे कोई ख्याल ही नहीं रहता। ये सवा लाख टेबलेट पता नहीं कितनों की हैल्थ को क्या- क्या नुकसान पहुंचाते।