Dainik Haryana News

Haryana Crime : हरियाणा में इस वक्त की बड़ी खबर; 2 बच्चों की हत्या कर मां ने भी कर ली आत्महत्या, क्या रही वजह

 
Haryana Crime : हरियाणा में इस वक्त की बड़ी खबर; 2 बच्चों की हत्या कर मां ने भी कर ली आत्महत्या, क्या रही वजह
Haryana Crime News : हरियाणा से इस समय की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि दो बच्चों की हत्या कर अपने आप को भी मार लिया है। इस खबर को पढ़ने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं। आइए लेख के माध्यम से जानते हैं कहां का है मामला। Dainik Haryana News,Kurukshetra Today Live News(नई दिल्ली): हरियाणा के कुरूक्षेत्र से मामला सामने आ रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि एक मां ने अपने ही दो बच्चों को मार दिया और बाद में अपने आप को भी मार लिया है। एक बार जब भी कोई यह खबर पढ़ता है तो दिल की धड़कनें रूक जाती हैं। बताया जा रहा है कि मां ने दोनों बच्चों को जहर देकर मारा है और उसके बाद फिर खुद भी जहर खाकर मर गई हैं। READ ALSO :10 Web Series Back: एक बार फिर लौट रही हैं ये वेब सीरीज, सभी को है इंतजार महिला का नाम रीना बताया जा रहा है जो कुरूक्षेत्र के गांव शांति नगर( Shanti Nagar village of Kurukshetra) की रहने वाली है। उसे अपने दो बच्चों को जहर दे दिया है जिसमें 3.5 साल की छोटी बच्ची रिया और 1.5 साल का छोटा बच्चा क्रियास है। पहले फांसी लगाकर भी मरने की कोशिश की है और बाद में मौके पर पुलिस पहुंची तो तीनों के शवों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये रही मरने की वजह :

जांच से पता चला है कि रीना का अपने पति राकेश के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था और झगड़े के बाद राकेश बाहर चला गया। जब राकेश बाहर से आता तो देखा कि उसकी पत्नी दोनों बच्चों को मार चुकी थी और और खुद भी मर चुकी थी। ये सब देखकर राकेश ने भी फांसी लगाने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हुआ और तुरंत लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया गया। READ MORE :Military School Recruitment : मिलिट्री स्कूल में इतने पदों पर निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास युवा कर सकते हैं आवेदन उसे उपचार के बाद करनाल कल्पना चावला अस्पताल से रेफर कर दिया गया है। बेटा, बेटी और मां के शव को पास्मार्टम के लिए अस्पातल में भर्ती कराया गया है। वहीं, राकेश के पूछताछ की जा रही है कि मरने और मारने की असली वजह घर की लड़ाई ही थी या कोई और वजह थी।