Dainik Haryana News

Haryana Dial 112: डायल 112 पर आई छोटी बच्ची की शिकायत, पुलिस को ये नहीं समझ आया की वो हंसे यां कारवाई करे

 
Haryana Dial 112: डायल 112 पर आई छोटी बच्ची की शिकायत, पुलिस को ये नहीं समझ आया की वो हंसे यां कारवाई करे
Haryana Police News: आजकल डायल 112 पर शिकायतों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। हालहि में एक छोटी बच्ची की काल डायल 112 पर आती है। छोटी बच्ची कहती है पुलिस अंकल मेरी मम्मी मुझे ठंडे पानी से नहलाती है आप आकर मेरी मम्मी को गिरफ्तार कर लिजिए। पुलिस को समझ नहीं आ रहा कि वो कारवाई करे यां हंसे। 112 पर हो भी कुछ ऐसा ही रहा है। Dainik Haryana News: Dial 112 Funny Calls(ब्यूरो): डायल 112 को लोगों की मदद् करने के लिए बनाया गया था। ताकि समय रहते घायल और जरूलतमंद लोगों तक पहुंचा जा सके। लेकिन बहुत से लोग इस पर काल तो करते हैं जब पुलिस पहुंचती है तो कार्रवाई से इंकार कर देते हैं। कोई पड़ोसी से बुरा नहीं होना चाहिए तो कोई महिला अपने पियकड पति को गिरफ्तार करने से रोक देती है। पहले फोन करते हैं फिर पुलिस के पहुंचने पर कार्रवाई करने से मना कर देते हैं। डायल 112 पर सही समय पर पहुचने के लिए पुलिस को इनोवा कार दी गई है। जो रफ्तार और दमदार के मामले में सभी को पछाड़ देती है। जैसे ही 112 पर मदद् के लिए काल आता है तो उस ऐरिए की इनोवा टीम को खबर कर दी जाती है और वह तुरंत घटना स्थल पर पहुंच जाती है। Read Also: Haryana News: बीवी की खोज में आस्ट्रेलिया से भारत आया युवक, सच्चाई जान उड़े होश साल 2023 में अब तक हरियाणा में 28 हजार 16 शिकायतें अब तक डायल 112 पर की गई हैं। इस हिसाब से एक गाड़ी के हिस्से 1751 शिकायतें आई हैं। महीने की बात करें तो एक गाड़ी इस हिसाब से 145 शिकायतों पर पहुंची है। महीने की 2335 शिकायतें डालल 112 पर आई हैं।

साल के 12 महीने में हर महीने 112 पर आई इतनी शिकायतें(Haryana Dial 112)

जनवरी में 2120, फरवरी में 2130, मार्च में 2346, अप्रेल में 2584, मई में 2753, जून में 2673, जुलाई में 2679, अगस्त में 2879 सितम्बर में 3151 अक्तूबर में 3182 नवंबर में 2982 दिसंबर अब तक 1719, Read Also: Molalissa New Photo : मोलालिसा की फोटो देख,फैंस के दिलो की बड़ी धड़कन यह बात अलग है कि हर शिकायत पर केस दर्ज हुआ हो। सबसे ज्यादा शिकायत अक्तूबर महीने में 3182 रहे और सबसे कम अब तक दिसंबर में रहे हैं।