Dainik Haryana News

Haryana Expressway : हरियाणा में बनेगा एक और एक्सप्रेसवे, इस दिन से काम होगा शुरू

 
Haryana Expressway : हरियाणा में बनेगा एक और एक्सप्रेसवे, इस दिन से काम होगा शुरू
Haryana Latest Update: हरियाणा प्रदेश पर एक और बार केंद्र सरकार मेहरबान होने जा रही है। क्योंकि नया एक्सप्रेसवे की सौगात हरियाणा प्रदेश को मिलने जा रही है। आइए जानते हैं कौन सी जगहों से गुजरेगा ये हाइवे। जानने के लिए बने रहें हमारे साथ। Dainik Haryana News,Haryana New Expressway(New Delhi) : हरियाणा सरकार प्रदेश को चारों तरफ से जोड़ने के लिए तेजी से काम कर रही है। भारतमाला परियोजना के तहत हरियाणा को कई एक्सप्रेसवे की सौगात मिली है। इनमें से एक है दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे( Delhi-Amritsar-Katra Expressway)। जो हरियाणा में विकास की कई नीतियां लाएगी।एक्सप्रेसवे शुरू होने के बाद अमृतसर और कटरा एक ही कॉरिडोर पर होंगे। यह सभी के लिए बहुत सुविधाजनक होगा. कैथल के कलायत क्षेत्र से गुजरने वाले एक्सप्रेसवे से औद्योगिक रूप से पिछड़े क्षेत्र में भी विकास होगा। READ ALSO :Chandrayaan 3 Today Update: विक्रम लैंडर ने क्या किया लैंडिंग के 8 वें दिन, जो इसरो तारीफ करते नहीं थका इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने से कलायत से दिल्ली तक का सफर 2 घंटे में और अमृतसर तक का सफर महज 4 घंटे में तय हो जाएगा. यहां नई औद्योगिक कंपनियां भी स्थापित की जाएंगी जिससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। एक्सप्रेसवे के निर्माण के कारण जमीन की कीमतें बढ़ रही हैं। इन इलाकों में जमीन की कीमतें, जो पहले 40 से 50 लाख रुपये प्रति एकड़ थीं, अब बढ़कर 1 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई हैं. क्षेत्र के संगठन मांग कर रहे हैं कि हर सरकार को राजमार्ग के आसपास औद्योगिक क्षेत्र विकसित करना चाहिए। इससे राज्य की जनता को काफी फायदा होगा और आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा. READ MORE :Funny Jokes: हंसते गाते रहों एक्सप्रेस-वे की आधारशिला 24 अप्रैल, 2022 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) द्वारा रखी गई थी। योजना के अनुसार कलायत के गांव खरक पांडव के निकट एक किलोमीटर से अधिक कट लिंक रोड पर यात्रियों को दी जाएगी।भारतमाला परियोजना( Bharatmala Project) के तहत बनाया जा रहा हाईवे हरियाणा के रोहतक, करनाल, झज्जर जींद के कई जिलों से होकर गुजरने वाला है। ये हाईवे पंजाब सीमा पर खत्म होगा और पंजाब में 300 किलोमीटर लंबा होगा।