Haryana Government : हरियाणा सरकार ने किसानों के खाते में 181 करोड़ का मुआवजा किया ट्रांसफर, लिस्ट में चेक करें अपना नाम
Jun 14, 2023, 18:21 IST
Haryana Govt. : आंकड़ों का कहना है कि 67,758 किसान ऐसे हैं जिनके खाते में सरकार की और से मुआवजे की राशि को दिया गया है। फसलों का मुआयना करने के बाद रिपोर्ट का कहना है कि 18 इलाकों में 2.09 लाख एकड़ जमीन ऐसी है जहां पर फसलों को नुकसान हुआ है। अब उसी के हिसाब से किसानों के खाते में पैसे दिए गए हैं। Dainik Haryana News :#Kisan News (नई दिल्ली) : जैसा की आप जानते हैं बेमौसम बारिश की वजह से किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा था। इसके बाद किसानों को हरियाणा सरकार(Haryana Government) ने भरोसा दिलाया के उनको उनके नुकसान के लिए सरकार की और से उचित मुआवजा दिया जाएगा। हरियाणा सरकार(Haryana Government) की और से किसानों के खाते में ये पैसा ई क्षतिपूर्ति पोटर्ल के जरिए डाल दिया गया है जिसकी राशि 181 करोड़ रुपये बताई जा रही है। एक कार्यक्रम के दौरान डीप्टी सीएम दुष्यंत( Deputy CM Dushyant) जी और दलाल मूख्य अतिथि थे जिन्होंने इस बात के लिए बैठक की और अहम फैसले लिए हैं। READ ALSO : Today Funny Jokes: पटाखा और फुलझड़ी का मतलब बता सकते हो,चुटकुले