Dainik Haryana News

Haryana Government : हरियाणा सरकार ने किसानों के खाते में 181 करोड़ का मुआवजा किया ट्रांसफर, लिस्ट में चेक करें अपना नाम

 
Haryana Government : हरियाणा सरकार ने किसानों के खाते में 181 करोड़ का मुआवजा किया ट्रांसफर, लिस्ट में चेक करें अपना नाम
Haryana Govt. : आंकड़ों का कहना है कि 67,758 किसान ऐसे हैं जिनके खाते में सरकार की और से मुआवजे की राशि को दिया गया है। फसलों का मुआयना करने के बाद रिपोर्ट का कहना है कि 18 इलाकों में 2.09 लाख एकड़ जमीन ऐसी है जहां पर फसलों को नुकसान हुआ है। अब उसी के हिसाब से किसानों के खाते में पैसे दिए गए हैं। Dainik Haryana News :#Kisan News (नई दिल्ली) : जैसा की आप जानते हैं बेमौसम बारिश की वजह से किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा था। इसके बाद किसानों को हरियाणा सरकार(Haryana Government) ने भरोसा दिलाया के उनको उनके नुकसान के लिए सरकार की और से उचित मुआवजा दिया जाएगा। हरियाणा सरकार(Haryana Government) की और से किसानों के खाते में ये पैसा ई क्षतिपूर्ति पोटर्ल के जरिए डाल दिया गया है जिसकी राशि 181 करोड़ रुपये बताई जा रही है। एक कार्यक्रम के दौरान डीप्टी सीएम दुष्यंत( Deputy CM Dushyant) जी और दलाल मूख्य अतिथि थे जिन्होंने इस बात के लिए बैठक की और अहम फैसले लिए हैं। READ ALSO : Today Funny Jokes: पटाखा और फुलझड़ी का मतलब  बता सकते हो,चुटकुले

इतने किसानों को मिली मुआवजे की रकम :

आंकड़ों का कहना है कि 67,758 किसान ऐसे हैं जिनके खाते में सरकार की और से मुआवजे की राशि को दिया गया है। फसलों का मुआयना करने के बाद रिपोर्ट का कहना है कि 18 इलाकों में 2.09 लाख एकड़ जमीन ऐसी है जहां पर फसलों को नुकसान हुआ है। अब उसी के हिसाब से किसानों के खाते में पैसे दिए गए हैं। मनोहर लाल जी( Manohar Lal ji) कहते हैं कि सभी किसानों को मेरा ब्योरा मेरी फसल पोटर्ल पर साइन अप कर लेना चाहिए। READ MORE : Gold Price Down : सोना 3000, चांदी हुई 6500 रूपये सस्ती! आज ही कर लें खरीदारी ऐसा करने से किसानों को जल्द ही पैसा मिल जाएगा कोई भी परेशानी उनको नहीं उठानी पड़ेगी। सरकार किसानों की मदद करने के लिए आधुनिक तकनीको को अपना रही है जिससे किसानों की फसल का नुकसान होने के बाद उनको अपने मुआवजे के पैसे जल्द ही मिल जाए। आपने देखा होगा के किसानों को कई बार अपने हक के पैसे नही मिलते हैं। ऐसे में वो लोग यहां वहां भटकते रहते हैं।