Dainik Haryana News

Haryana Group C : हरियाणा ग्रुप C की भर्ती के लिए खुला पोर्टल, इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन

 
Haryana Group C : हरियाणा  ग्रुप C की भर्ती के लिए खुला पोर्टल, इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन
Haryana News : आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कई कारण ऐसे भी हैं जिनकी वजह से आपका आवेदन रद्द भी हो सकता है। अगर आपने आवेदन के समय में कोई जानकारी सही नहीं दी है तो आपका आवेदन रद्द भी हो सकता है। Dainik Haryana News : #Haryana Group C (ब्यूरो) : अगर आपकी भी सीइटी की परीक्षा पास हुई है तो ये खबर आपके काम की होने जा रही है। लगभग ढाई महीने के करीब होने के बाद सीइटी पास करने वाले 3.57 लाख बच्चों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। स्क्रीनिंग परीक्षा( screening test) के लिए जो भी अभ्यार्थि योग्य हैं उनके लिए पोर्टल को खोल दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 31,998 पदों के लिए पोर्टल को खोला गया है जो 5 मई रात के 11.59 बजे तक खुला है और आप आवेदन कर सकते हैं। HSSC की और से करीब 32 हजार पदों के लिए 401 श्रेणियों और 63 ग्र्र्रुपों में वितरित किया गया है। आइए खबर में जानते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी कैसे आप परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। READ ALSO : Indian Railway Income : रेलवे को यहां से होती है करोड़ों की कमाई, आप भी जानें

कैसे करें आवेदन?

HSSC की और से परीक्षा का सिलेबस और शेड्यूल( Syllabus and Schedule) को पहले ही बता दिया गया है। जिस भी बच्चे ने सीइटी को पास किया है वो सभी परीक्षा को दे सकेंगे। हालांकि, अभी तक परीक्षा की तिथि को फाइनल नहीं किया है लेकिन सरकार का कहना है कि बहुत जल्द ही उम्मीदवारों के इस इंतजार को भी पूरा कर दिया जाएगा। जो भी बच्चे इस बात का दावा कर रहे हैं कि वो भी परीक्षा के लिए सत्यापन हैं वो hssc.gov.in की वेबसाइट पर जाकर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। जैसे ही परीक्षार्थियों की परीक्षा पास होगी। उनसे पूछा जाएगा और उसी के हिसाब से उनकी नियुक्त की जाएगी। READ MORE : Health News : माता भूरा भवानी मंदिर सिसोठ में अपने स्वास्थ्य की कराएं निशुल्क जांच किसी भी अभ्यार्थि को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो उसके लिए हेल्प डेस्क को भी खोला गया है ताकि सभी की परेशानी को हल किया जा सके। इस पोर्टल(Portal Open) को सोमवार से शनिवार तक सुबह 10 बजे से 4 बजे तक खुला जाएगा। अगर आप अभ्यार्थी 7842905753 और 7702651682 पर आप फोन कर सकते हैं। या फिर आप HSSC की वेबसाइट पर भी इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अगर आप अवेदन करना चाहते हैं तो आपको 40 मिनट का समय मिलेगा और फॉर्म में आपसे जानकारी मांगी जाएगी जो आपको वहां पर भरनी होगी। READ MORE : Patna News: डाक्टर संजय की खोज में दिन रात लगी पुलिस, परिवार ने की हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर

आवेदन हो सकता है रद्द :

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कई कारण ऐसे भी हैं जिनकी वजह से आपका आवेदन रद्द भी हो सकता है। अगर आपने आवेदन के समय में कोई जानकारी सही नहीं दी है तो आपका आवेदन रद्द भी हो सकता है।