Dainik Haryana News

Haryana Ki Taja Khaber : रोहतक से इन रूटों से होते हुए अयोध्या तक चलेगी सीधी एक्सप्रेस ट्रेन

 
Haryana Ki Taja Khaber : रोहतक से इन रूटों से होते हुए अयोध्या तक चलेगी सीधी एक्सप्रेस ट्रेन
Haryana Today Live News Hindi : हरियाणा वासियों के राम भक्तों के लिए सरकार ने बड़ी घोषणा कर दी है। हरियाणा के रोहतक से अयोध्या तक सीधी एक्सप्रेस ट्रेन को चलाया जाएगा। अगर आप भी 22 जनवरी को अयोध्या जाना चाहते हैं तो जाने कौन से होंगे रूट। Dainik Haryana News,Rohtak to Ayodhya Train(चंडीगढ़): साल 2024 में 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को स्थापित किया जाएगा। रेलवे मंत्रालय ने सांसद अरविंद शर्मा की मांग पर रोहतक से अयोध्या रेलवे रूट पर एक्सप्र्रेस ट्रेन चलाने को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ट्रेन को झज्जर और बहादुरगढ़ से इस ट्रेन को गुजारा जाएगा, जिससे यात्रियों के लिए अयोध्या पहुंचना आसान हो जाएगा। पहले ट्रेन चलाने की निर्णय की श्री राम भक्तों ने सांसद व रेल मंत्री का आभार जताया है। READ ALSO :IPS Neena Singh : राजस्थान की महिला बनी CISF की पहली DG

खाटू श्याम तक चलेगी सीधी ट्रेन :

खाटू श्याम तक ट्रेन चलान की मांग रखी थी, जिसे मंत्रालय की तरफ से मंजूरी दी जा चुकी है और रोहतक बाया सीधे रिंग्स तक ट्रेन तक चल रही है। सूत्रों की तरफ से बताया जा रहा है कि राजेंद्र कौशिक जी ने बताया है कि सांसद ने अक्टूबर महीने में रेल मंत्री अश्विन वैष्णव( Railway Minister Ashwin Vaishnav) से मुलाकात की तरफ से श्रद्धालुओं कर यह मांग रेल मंत्री के समक्ष रखी थी, रेल मंत्रालय ने रोहतक से अयोध्या( Railway Ministry from Rohtak to Ayodhya) ने रोहतक से अयोध्या तक ट्रेन को मंजूरी मिल चुकी है और सांसद ने रेल मंत्री और मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद दिया है। READ MROE :Haryana Govt. Scheme : हरियाणा सरकार ने इन लोगों को जारी किए E-Smart Card, लिस्ट में चेक करें अपना नाम