Haryana Latest News : नए साल पर हरियाणा सरकार इन लोगों के खाते में भेजने जा रही 3-3 हजार रूपये, चेक करें लिस्ट में अपना नाम
Dec 28, 2023, 13:48 IST
Haryana New Scheme : हरियाणा सरकार लगातार गरीब लोगों के लिए ऐसी योजनाएं लेकर आती रहती है जिसके तहत लाखों रूपये की आर्थिक मदद मिलती है। सरकार ने लाखों लोगों को नए साल का तोहफा दिया है जिसके बाद 88 हजार लोगों के खाते में तीन हजार रूपये आएंगे। आइए खबर में जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News, Haryana Today Latest News(नई दिल्ली): जैसा कि आप जानते हैं नया साल आने वाला है और ऐसे में बहुत से लोग ऐसे हैं जो नए साल पर नई योजनाओं का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में हरियाणा सरकार की तरफ से सबसे अच्छी बात तो ये है कि एक जनवरी साल 2024 से वृद्धिवस्था के तहत मिलने वाली पेंशन 3 हजार रूपये हो जाएगी। इसके अलावा जिले में जिले में 4479 दिव्यांग, 52559 वृद्धावस्था तथा 31434 विधवा पेंशन लाभार्थी पंजीकृत हैं। READ ALSO :Ambala News : अंबाला से यहां तक चलने जा रही दो वंदे भारत ट्रेन, चेक करें रूट समाज कल्याण विभाग के माध्यम से 2750 प्रतिमाह पेंशन उनके खातों में जारी की जाती है। पहले पेंशनधारक स्वयं आवेदन करते थे, जिले के 88 हजार से भी ज्यादा पेंशन लेने वालों के लिए अच्छी खबर है और 2750 रूपये की जगह अब नए साल साल उन्हें 3 हजार रूपये हर महीने के मिलेंगे। जिले के 88472 पेंशन लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार की पेंशन बढ़ोतरी की घोषणा जनवरी से लागू होगी. लाभार्थियों को अब 2750 रुपये की जगह 3,000 रुपये पेंशन मिलेगी. जिले में 4479 दिव्यांग, 52559 वृद्धावस्था तथा 31434 विधवा पेंशन लाभार्थी पंजीकृत हैं। इन्हें समाज कल्याण विभाग( Social Welfare Department) के माध्यम से 2750 प्रतिमाह पेंशन उनके खातों में जारी की जाती है। पहले पेंशनधारक स्वयं आवेदन करते थे, लेकिन अब नई व्यवस्था के तहत परिवार पहचान पत्र से आवेदन के लिए सूची स्वत: ही विभाग तक पहुंच जाती है। विभागीय कर्मचारी सूची के आधार पर घर-घर जाकर सत्यापन कर पेंशन के लिए आवेदन करते हैं। कुछ महीने पहले, राज्य सरकार ने विकलांग व्यक्तियों, बेघर महिलाओं और बुजुर्गों के लिए पेंशन में वृद्धि की घोषणा की थी। READ MORE :UPSC Success Story : माँ के निधन के बाद भी अंकिता चौधरी ने नहीं खोया हौसला, बनी आईएएस अफसर