Haryana Latest News: बहादुर मेहला बालड़ी नें किसानों के हक में उठाई आवाज!
Apr 2, 2023, 14:58 IST
Karnal Update: बहादुर मेहला ने कई गांव का दौरा करते हुए किसानों की बारीश के कारण खराब हुई, फसलों का जायजा लिया। बालड़ी नें सरकार से अनुरोध किया है कि किसानों को जल्द ही खराब हुई फसलों का मुआवजा दिया जाना चाहिए। Dainik Haryana News:Compensation For Damaged Crops:उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर स्पेशल गिरदावरी करवा कर जल्द ही मुआवजा देने की घोषणा नहीं की गई तो यूनियन आंदोलन करके सरकार से किसानों का हक दिलवाएगी। बहादुर मेहला ने कहा कि गेहं की 50 से 75 प्रतिशत तक फसलें बर्बाद हो चुकी हैं। सरसों की फसल का भी लगभग यही हाल हुआ है। उन्होंने कहा कि खेद की बात है कि करनाल में कार्यरत रेवन्यु विभाग और कृषि विभाग के अधिकारी अपने कार्यालयों में बैठकर ही रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। Read Also: Mini Airport In Haryana : हरियाणा के इस जिले में बनने जा रहा मिनी एयरपोर्ट खराब फसलों का मुआयना करने वाले कर्मचारियों को कुछ तो शर्म करनी चाहिए। अब तक आधे से भी कम खराब फसलों का ब्योरा आगे भेजा गया है। जगदीप ओलख ने कहा कि यूनियन मांग करती है कि सीएम मनोहर लाल जो कि करनाल से विधायक भी हैं पूरे करनाल जिले का दौरा करें। खेतों में जाकर किसानों से मिले। अधिकारियों को निर्देश जारी करें कि फिल्ड में जाकर निरीक्षण करें। Read Also: Nita Ambani Cultural Center : नीता अंबानी के कल्चरल सेंटर का दूसरा दिन आज जल्द ही स्पेशल गिरदावरी करवा कर किसानों को मुआवजा देने की घोषणा की जाए। सरकार ने जल्द मांगों को पूरा नहीं किया तो भाकियू सर छोटूराम(Sir ChotuRam) सडक़ों पर उतकर आंदोलन करेगी। अधिकारियों का घेराव किया जाएगा। हर सूरत में किसानों को हक दिलवाया जाएगा।