Haryana Latest News : खराब फसल का मुआवजा लेने के लिए किसानों नें दिए गलत आंकड़ें, सरकार ले रही एक्शन
May 6, 2023, 08:50 IST
Haryana News : हरियाणा सरकार (Haryana Government)की और से जिले के सभी डीसी को आदेश दिए हैं कि वो सभी किसानों के बैंक खाते और नामों को सही से चेक कर लें उसके बाद ही किसानों के खाते में पैसे दिए जाएं। राज्य के प्रवक्ता का कहना है कि खराब फसल का मुआवजा किसी भी गलत व्यकित को नहीं मिलेगा जो भी किसान इसका हकदार है उसी किसान को उसकी फसल का मुआवजा दिया जाएगा। Dainik Haryana News :#Haryana Kisan News (नई दिल्ली) : जैसा की आप जानते हैं मार्च महीने में हुई बेमौसम बारिश( unseasonal rain) ने किसानों की फसलों को पूरी तरह से तहस नहस कर दिया था। जिससे किसानों कई फसलों को काफी नुकसान हुआ था। ऐसे में सरकार की और से किसानों के इस नुकसान की भरपाई करने के लिए हर एकड के 15 हजार रूपए देने का वायदा किया है। इसके लिए किसानों को अपनी फसल के फोटो ई- फसल पोर्टल( E-Fasal Portal) पर भेजने थे। लेकिन किसान अब सरकार को चक्मा देने की सोच रहे हैं और फसल खराब ना होने के बाद भी पैसे लेने की सोच रहे हैं। किसान ई फसल पोर्टल पर फसल किसी और की खाता नंबर किसी और का भेज रहे हैं। READ ALSO : Madhya Pradesh News: पुरानी रंजिश के चलते गांव में खेली गई खून की होली, कई की मौत इसके बाद हरियाणा सरकार की और से जिले के सभी डीसी(DC) को आदेश दिए हैं कि वो सभी किसानों के बैंक खाते और नामों को सही से चेक कर लें उसके बाद ही किसानों के खाते में पैसे दिए जाएं। राज्य के प्रवक्ता का कहना है कि खराब फसल का मुआवजा किसी भी गलत व्यकित को नहीं मिलेगा जो भी किसान इसका हकदार है उसी किसान को उसकी फसल का मुआवजा दिया जाएगा। READ MORE : Haryana News: हरियाणा में लगने जा रहे स्मार्ट मिटर, शुरू होने जा रहा दूसरा चरण हरियाणा प्रदेश(Haryana News) में एक लाख किसानों ने 17 लाख एकड जमीन पर फसल के खराब होने की मांग और ब्योरा दर्ज कराया है। सरकार का कहना है कि सभी किसान अपना नाम, और बैंक खाता(Bank Account) व अपना फोन नंबर सही से पोर्टल पर दें ताकि आपके पैसे आपके पास ही आ सकें। इसके लिए आप ekharid.haryana.gov.in/Grievance/ farmersearch.aspx पर जाकर सभी जानकारी दे सकते हैं और ले भी सकते हैं।