Dainik Haryana News

Haryana Latest Update : हरियाणा के इस जिले में धारा 144 लागू

 
Haryana Latest Update : हरियाणा के इस जिले में धारा 144 लागू
Nuh Violence Update : नूंह में 31 जुलाई को होने वाली हिंसा से पूरे प्रदेश में अशांति फैली हुई है। इसी के बीच में सुचना मिल रही है कि एक बार फिर हरियाणा के एक जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। आइए खबर में जानते हैं इसके पीछे की वजह। Dainik Haryana News,144 In Sonipat(चंडीगढ): हरियाणा के नूंह जिले में हिंसा के बाद पुलिस लगातार शांति बहाली के लिए लोगों को कह रही है। हिंसा के बाद पुलिस सर्तक है ओर विश्व हिंदू परिषद ने 28 अगस्त को नूंह में फिर से एक बार यात्रा का आयोजन करने का ऐला किया गश था लेकिन कुछ हिंदू संगठनों ने 22 अगस्त को सोनीपत में खान कालोनी में हनुमान चालीसा के पाठ को पढ़ने की घोषणा करी और आपस में तनाव बढ़ने लगा। READ ALSO: Delhi’s Chandni Chowk: इस खूबसूरत रानी ने बनवाया था दिल्ली का चांदनी चौंक पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया है और सतर्क हो गई ताकि नूंह में होने वाली हिंसा को दोबारा सोनीपत में ना दोहराया जाए। नूंह में होने वाली हिंसा को देखते हुए पुलिस ने पहले ही धारा 144 का ऐलान किया है और एक जगह पर 5 लोग इक्ट्ठा होने पर रोक लगाई है। नूंह में होने वाली हिंसा और उसके बढ़ने का सबसे बड़ा कारण फोन में वायरल होने वाली पेस्ट थी जिसमें से कुछ भड़काने वाली भी थी। READ MORE :Haryana CM Flying Action: हरियाणा में आज सुबह-सुबह ही सीएम फ्लाइंग का एक्शन, नकली दवाईयों का किया पर्दा फास सोमवार को होने वाली महापंचायत में कुछ लोगों ने ऐसी बातों का भी प्रयोग किया जिसको कहने से पुलिस ने मना किया था। ऐसे में उन लोगों को दिल्ली पुलिस ने तभी रोक दिया था जिससे कि जातिवाद फैलता है। इस महापंचायत का आयोजन जंतर मंतर पर किया गया थ। कुछ हिंदू संगठन भी इसके खिलाफ हैं कि हमें किसी भी जाति के बारे में कुछ नहीं बोलना चाहिए। ऐसा करने से जातिवाद फैलता है और दोनों वर्गोें में तनाव बढ़ता है।