Haryana Live Update : हरियाणा के इस जिले में खुलेंगे 121 डिपो, महिलाओं को मिलेगा आरक्षण
Aug 6, 2023, 23:00 IST
Haryana Scheme : हरियाणा सरकार ने प्रदेश में डिपो खोलने की ऐलान किया है इसे पीडीएस कंट्रोलर के तहत लागू किया जाएगा। डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि नियमों के तहत 300 राशन कार्डों पर एक डिपो और एक राशन की दुकान को लागू किया जाना है। राज्य ने राशन डिपो में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण दिया है। Dainik Haryana News,Haryana Govt. Scheme For Woman(नई दिल्ली): खाद और आपूर्ति नियंत्रक अनिल कुमार ने बताया कि आवेदन अगस्त तक पूरी हो जानी चाहिए और उसके बाद दस्तावेज की छंटनी भी अगस्त में ही पूरी हो जाएगी। READ ALSO :Haryana News : हरियाणा के इस जिले में बनने जा रहा बसों के लिए चार्जिंग प्वाइंट, इतनी जमीन का होगा अधिग्रहण सितंबर को जारी होगी नए जमादारको की सूची जारी होगी आवेदक इस गांव का निवासी और वार्ड का नागरिक होना चाहिए। जिसकी आयु 21से 45 के बीच हो। शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होनी चाहिए ।आवेदक को कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना चाहिए।ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से डीसी ने कहा कि हर दूसरी डिपो के बाद अब तीसरे डिपो में महिलाओं को आबंटित किया जाएगा। READ MORE : Small Business Idea: आनलाइन घर बैठे पैसा कमाना है तो शुरू करें ये बिजनेस और कमाएं लाखों हर महीने राशन डिपो में पहले चल रहे राशन डिपो में महिलाओं के बैकलॉग को पूरा क्या गया है गुरु ग्राम में 221 डिपो संचालित है। अब गुरुग्राम में 121 डिपो में विद्या निकली है इनमें 62% महिलाओ के लिए आरक्षित सीटें है। राशन डिपो के लिए आवेदन ऑनलाइन होगे।