Haryana News: हरियाणा के इस जिले में 80 एक पर फैली 25 अवैध कॉलोनियों पर चलेगा पीला पंजा
Apr 8, 2023, 22:30 IST
Gurugram Updae:हरियाणा सरकार अतिक्रमण हटाने के लिए लगातार कार्यवाही कर रही है। हरियाणा सरकार इस मामले में सख्ती से पेश आ रही है। बहुत सी जगह से अतिक्रमण के खिलाफ सरकार दवारा कार्यवाही की जा चुकी है। अतिक्रमण को लेकर सरकार किसी को भी बख्सनें के मुड़ में नहीें है। ऐसे में हरियाणा के कई जिलों में कार्यवाही हो चुकी है। तथा कुछ में होनी बाकी है। ऐसे में हरियाणा के एक और जिलें में अवैध कॉलोनियों पर पीले पंजे की तलवार लटक रही है। कार्यवाही होने ही जा रही है। हरियाणा के इस जिले में 25 अवैध कॉलोनियों को चिन्हित कर उन पर कार्यवाही करने की तैयारी जोरों पर है। Dainik Haryana News: Mark Illegal Colonies In Gurugram: हरियाणा केगुरूग्राम( Gurugram) में 25 अवैध कॉलोनियों को चिन्हित(M ark Illegal Colonies)कर उन पर पीला पंजा चलाने की प्रकिया को तेज कर दिया गया है। DTP प्रवक्ता के पास लगातार सिकायतें आ रही हैं। 80 एकड़ पर फैली ये अवैध कॉलोनियां अब धुल दूषित होने वाली हैं। गुरूग्राम के 3 ब्लाक में 25 अवैध कॉलोनियों को चिन्हित किया गया है। जिन पर जल्दी ही कार्यवाही शूरू कर दी जाएगी। Read Also: Haryana Govt. : 75 प्रतिशत खराब फसल के लिए हरियाणा सरकार दे रही इतना मुआवजा