Railway News: हरियाणा के 5 जिलों में माडर्न रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे। नई रेलवे लाईन भी बिछाई जाएगी। इसका सीधा फायदा आम जनता को होने वाला है। जिससे यातायात की सुविधा होगी, लोगों को सही स्थानो पर से रेलवे की सुविधा मिल सकेगी।
Dainik Haryana News:Railway Update(ब्यूरो): हरियाणा के 5 जिलों को सरकार 17 नए रेलवे स्टेशन बनने जा रहे हैं। इनका फायदा सिधे तौर पर राज्य की जनता को होने वाला है। नए स्टेशनों के बनने से यातायात की सुविधा भी बढ़ेगी और व्यापार करना में भी सुविधा होगी। 126 किलोमीटर तक नई रेलवे लाईन भी बिछाई जाएगी।
किस प्रकार कई जाएगा नए स्टेशनों का निर्माण
पहले चरण मे 5 नए रेलवे स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा, इसमें चंदाला, डंगवास, पचगांव, न्यू पाटली, मानेसर शामिल है, तथा 30 किलोमीटर की लाईन शामिल है।
Read Also: Vaastu Shaastra: घर में भूलकर भी नं लगाएं इन पौधों को, नुकसान का कारण बनते हैं ये पौधे सुलतानपुर(उतर प्रदेश) के रेलवे नेटवर्क के लिए 11.4 किलोमीटर लंबी कनेक्टिविटी लाइन और न्यू तौरू में 4.8 किलोमीटर की लाईन। दूसरे चरणं में 12 नए रेलवे स्टेशनों का नव निर्माण किया जाएगा। 96 किलोमीटर की लंबी लाइन और 6.8 किलोमीटर की कनेक्टिविटी लाइन बनाई जाएगी। नए रेलवे स्टेशनों के निर्माण के लिए 5 जिले झज्जर नूंह, पलवल, गुरुग्राम तथा सोनीपत के DC को आदेश दे दिए गए हैं।
Read Also: Business Idea: 20 से 30 हजार रूपये से शुरू करें ये बिजनेस और महीने में करें अच्छी कमाई जमीन अधिग्रहण का कार्य भी तेजी से शुरू कर दिया गया है। इन नए रेलवे स्टेशनों के निर्माण से हरियाणा की जनता को बहुत सी सुविधाएं मिलने वाली हैं।