Dainik Haryana News

Haryana News : हरियाणा के इन जिलों में बनने जा रहे 17 नए रेलवे स्टेशन

 
Haryana News : हरियाणा के इन जिलों में बनने जा रहे 17 नए रेलवे स्टेशन
New Railway Station Haryana : आपकी जानकारी के लिए बता दें, ये 126 किलोमीटर की लंबी रेलवे लाइन बिछाई जाएगी जिसका फायदा पांच जिलों को होगा। पहले चरण की बात की जाए तो उसमें 30 किलोमीटर लंबा रेलवे रूट और पांच नए रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे। Dainik Haryana News :#New Railway Station In Haryana (नई दिल्ली): हरियाणा सरकार की और से प्रदेश के वासियों के लिए और प्रदेश में यातायात को सुलभ बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। ऐसी ही एक सुचना सामने आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि प्रदेश में नई 17 रेलवे स्टेशन बनने जा रहे हैं जिसमें आपको एयरपोर्ट जैसी सुविधा मिलेंगी और यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नही होगी। आईए खबर में जानते हैं कौन-कौन से जिलों में बनने जा रहे नए रेलव स्टेशन। जानने के लिए बने रहे हमारे साथ। आपकी जानकारी के लिए बता दें, ये 126 किलोमीटर की लंबी रेलवे लाइन बिछाई जाएगी जिसका फायदा पांच जिलों को होगा। पहले चरण की बात की जाए तो उसमें 30 किलोमीटर लंबा रेलवे रूट और पांच नए रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे। जिसमे मानेसर, न्यू पहली, चंदाला डंगवास, पंचंगाव, बुलवाट शामिल है। जिसमे से 11.4 किलोमीटर की लाइन न्यू तौरू में डीएफसी नेटवर्क के होगी जिसमें 4.8 कनेक्टिविटी लाइन भी शामिल है। READ ALSO : Business Idea : महज 60 दिन की ट्रेनिंग लेकर एक ही साल में खड़ा किया करोड़ों का कारोबार, जाने सक्सेस स्टोरी

दूसरे चरण में 12 रेलवे स्टेशन शामिल होंगे:

इस लाइन को 96 किलोमीटर का बनाया जाएगा जिसमें 12 रेलवे-स्टेशनों को शामिल किया जाएगा। ये कनेक्शन टी लाइन होगा और इसके अलावा 6.28 किलोमीटर तक ये फैली हुई है। एक्सचेंज प्वाइंट की बात की जाए तो अरसौदा, पथला, हरसाना सै जोडा जाएगा। READ MORE : Funny Jokes:संता-बंता , पति-पत्नी मजेदार हरियाणवी शुद्ध देशी चुटकुले किसानो को भी इससे अच्छा लाभ मिलेगा क्योंकि भूमि का भी अधिग्रहण करने का काम तेजी से चल रहा है। नूंह, पानीपत, सोनीपत के सचिव को इसको आदेश दिए जा चुके हैं। सोनीपत सहित कई शहरों की भूमि का अधिग्रहण किया गया है। जिसके लिए 60 प्रतिशत भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा।