Dainik Haryana News

Haryana News: हरियाणा के सोनीपत जिले में अवैध कबजे पर चला पिला पंजा

 
Haryana News: हरियाणा के सोनीपत जिले में अवैध कबजे पर चला पिला पंजा
Sonipat Update: हरियाणा सरकार की और से लगातार अवैध कब्जों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। कई जिलों में अवैध कब्जों पर बुल्डोजर चल चुका है और कई पर इसकी तलवार लटक रही है। Dainik Haryana News: #Haryana Latest Update(ब्यूरो):जिला नगर योजनाकार विभाग की और से झिंझोली में 7 एकड़ पर अवैध रूप से कॉलोनी बनाने को लेकर कार्यवाही करते हुए कब्जे पर बनाई गई चार दिवारी को गिराया गया तथा रस्तों को भी बुल्डोजर से तहस नहस कर दिया गया। सरकार अवैध कब्जों को लेकर एक्शन में है। हरियाणा के हर एक जिले में इस प्रकार की कार्यवाही की जा रही है। इसलिए यदि आप भी कही नई जमीन खरीदने की सोच रहे हैं तो इसमें सावधानी दिखाएं और जमीन खरीदने से पहले इस बारे में अच्छे से जानकारी ले और इसके बाद है जमीन खरीदें। Read Also: Indian Railway : 2 दिन बाद बदलने जा रहे सभी ट्रेनों से जुड़े ये जरूर नियम कहीं आपके मेहनत की कमाई बर्बाद नं हो जाए। भूमाफिया के चक्क र में आकर अपना नुकशान नं कर बैठें। बहुत से लोगों को इसका सामना करना पड़ा है। इसलिए जमीन खरीदते समय यह जरूर जान ले की इस पर किसी प्रकार की कोई आपती तो नहीं। नुक्शान से बचना है तो जानकारी तो जुटानी ही होगी। जिला नगर योजनाकार विभाग ने भी कड़े शब्दों में कहा है कि भूमाफिया के चुंगल में फसकर अपने मेहनत की कमाई नं गंवा दें। जिला नगर योजनाकार विभाग का कहना है कि कहीं भी जिले में किसी प्रकार की अवैध कॉलोनी नहीं बनाने दी जाएगी। अगर कोई ऐसा करता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। Read Also: Chanakya Niti : ऐसे पुरूषों को ये चीज देने को हमेशा तैयार रहती हैं महिलाएं भूमाफियाओं की बातों में आकर वहां प्लाट नें खरीदें कभी भी कार्यवाही हो सकती है कहीं बाद में आपको अपनी पुंजी गंवानी नं पड़ जाए। इनसे बचें और सर्तक रहें सावधाा रहें। कदम कदम पर होने वाले फार्ड से बचकर रहें।