Dainik Haryana News

Haryana News: विदेश भेजने के नाम पर 7 लाख की ठगी का मामला सामने आया

 
Haryana News: विदेश भेजने के नाम पर 7 लाख की ठगी का मामला सामने आया
Jind Update: आजकल बहुत से युवा देश छोड़ विदेश जाने की होड़ में लगे हैं। इसके लिए एजेंट को 50 लाख रूपये तक देते हैं। लेकिन बहुत कम एजेंट भेजते हैं और ज्यादा विदेश भेजने के नाम पर लोगों रूपये ठगते हैं। ऐसा ही एक मामला हरियाणा के जींद जिले से सामने आया है। Dainik Haryana News: #Fraud the name of sending abroad(ब्यूरो): जहां विदेश भेजने के नाम पर 7 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित जींद की शिव कॉलोनी के रहने वाले जगफूल ने पुलिस में शिकायत करते हुए बताया की उसके बेटे प्रवीण और कंडेला निवासी सोनू ने कनाडा जाने के लिए फाइल लगवाई थी। जिसके बाद रिफयूजल आ गया। जगफूल जो हरियाणा पुलिस से रिटायर हैं, कंडेला के सोनू ने बताया की उसका चाचा राजपाल कनाडा का वीजा लगवाने के लिए 17 से 18 लाख रूपये लेते हैं। लेकिन हम दोनों से 15-15 ही लेगा। Read Also: Today Funny Jokes:हंसी मखोल जिंदगी का एक अहम हिस्सा है इसके बाद वह अपने चाचा राजपाल से बात चीत करने ले गया और राजपाल ने जगफूल से कहा की वह दोनों को जल्दी ही कनाडा भेज देगा। लेकिन कुछ दिनो बाद फाइल लगाते ही प्रवीण का रिफयूजल आ गया। राजपाल ने अपने 7 लाख रूपये खाते में डलवाने की बात कही। तथा यह भी कहा की उसके खाते में टैक्स का चक्कर है तो सोहन लाल के पंजाब नेशनल बैंक के खाते में डलवा दे। जगफूल ने पैसे डलवा दिए। रिफयूजल आने के बाद जगफूल ने अपने पैसे वापस मांगे तो राजपाल ने दौबारा से फाइल लगवाने की बात कही। Read Also: Titanic Submarine Latest News : टाइटैनिक का मलबा देखने की चाह ने ली 5 अरबपतियों की जान लेकिन बात नहीं बनी। कुछ दिनों तक राज्यपाल ऐसै ही टरकाता रहा और बाद में साफ मना कर गया। जगफूल ने पुलिस में शिकायत दर्ज की तथा पुलिस ने जगफूल की शिकायत पर सोहनलाल और राजपाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।