Dainik Haryana News

Haryana News: अभय चौटाला ने जेजेपी पर जमकर हल्ला बोला

 
Haryana News: अभय चौटाला ने जेजेपी पर जमकर हल्ला बोला
Haryana Politics: हरियाणा में चुनावी महौल गर्माने लगा है। सभी राजनीतिक पार्टियां कमर कसती नजर आ रही हैं। रैली कर अपने प्रचार में लग चुकी है। अभय चौटाला ने परिवर्तन यात्रा के दौरान जींद में सभा को संबोधित करते हुए जेजेपी को अपने निशाने पर लिया। Dainik Haryana News: #INLD Party Rally(ब्यूरो): अभय चौटाला ने अपने भाई भतीजों पर निशाना साधते हुए कहा की इन्होंने अपनी पार्टी का नाम जन नायक जनता पार्टी तो रखा, लेकिन काम जयचंद वाले किए। देवीलाल की फोटो लगाकर लोगों से झुठ बोलकर वोट लिए और बीजेपी से गठबंधन कर लिया। चौधरी ओम प्रकाश चौटाला जी की पिठ में खंजर घोंप दिया। तथा अभय चौटाला ने दुष्यंत चौटाला के 5100 रूपये बुढ़ापा पेंशन देने की बात पर कहा कि। क्या किसी को मिले 5100। Read Also: Today Funny Jokes: ऐसे चुटकुले लेकर आए हैं, आप हंसी रोक नहीं पाएंगे मेरी सरकार आने दो 7500 रूपये दूंगा। भाजपा और कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा की ये दोनों चोर हैं जो आपस में मिले हुए हैं। हमने कांग्रेस के खिलाफ 400 पेजों की चार्जशीट भाजपा को दी थी 8 साल से भी ज्यादा का समय हो गया लेकिन अब तक भूपेंद्र सिंह हूडा पर किसी प्रकार की कार्यवाही क्यों नहीं हुई। इससे साफ पता चलता है कि ये दोनों मिले हुए हैं। अगर हमारी चार्जशीट झूठी है तो हम पर कार्रवाही करो। अगर चार्जशीट में लिखा हर एक शब्द सही है तो फिर कार्यवाही क्यों नही करते। Read Also: India Politics: पीएम आवस पर कल देर रात तक चली BJP की बैठक, इन मुद्दों पर की चर्चा अभय चौटाला ने हरियाणा में बीजेपी और जजपा की गठबंधन खी सरकार भी तंज कसते हुए कहा कि इनमें से दुष्यंत सबसे बड़ा चोर है। हरियाणा में इनेलो की सरकार बनते ही इस लुटेरी सरकार पर भी कार्यवाही होगी और जो पहले 10 साल हरियाणा को लूटा है उस पर भी सख्ती से कार्यवाही की जाएगी। लोगों ने जजपा को धोखे में वोट दिए। यदि अब भी कोई इनके साथ जाएगा तो बदनामी के शिवा कुछ नहीं मिलेगा। अगर बदलता चाहते हो 7500 पेंशन चाहते हो। इन लुटेरों से पिछा छुड़वाना चाहते हो तो परिवर्तन जरूरी है।