Dainik Haryana News

Haryana News: हरियाणा के इस जिले में बनने जा रही देेश की पहली डबल टनल लाइन

 
Haryana News: हरियाणा के इस जिले में बनने जा रही देेश की पहली डबल टनल  लाइन
 Railway Update: हरियाणा सरकार देश में रेल नेटवर्क का विस्तार करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। भारत देश का रेल नेटवर्क दुनियाभर में चौथे नंबर का सबसे बड़ा नेटवर्क है। हरियाणा सरकार भी भारत सरकार की मदद कर रही है। लगातार न ई सुविधाओं को ला रही है। आईए खबर में जानते हैं कौन सी नई टनल बनने जा रही है। जानने के लिए बने रहें हमारे साथ। Dainik Haryana News: #Double Line Railway Tunnel In Haryana(ब्यूरो):  हरियाणा सरकार देश की पहली डबल लाइन टनल को बनाने जा रही है। रेलवे हरियाणा में एक बेहद ही खास टनल को बनाने जा रही है । जी हां, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह डबल लाइन टनल बनाई जा रही है जो अरावली की पहाड़ियों में 4.7 किलोमीटर की होगी। यह देश की पहली सुरंग होगी जिसका निर्माण हरियाणा रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्पोरेशन (Railway Infrastructure Development Corporation)बना रही है। Read Also: Rahul Gandhi: राहुल गांधी एक बार फिर मजदूरों के बीच नजर आए इस मार्ग को सोहना और मानेसर के रास्ते पलवल और सोनीपत से जोड़ा जाएगा। ये दानों सुरंगे सोहना और नूंह जिले के रेल मार्ग से जोड़ी जाएंगी। अगर ये टनल बनकर तैयार होती है तो दिल्ली-एनसीआर पर वाहनों का बोझ कम होगा। दक्षिण हरियाणा के मानेसर और सोहना के औद्योगिक क्षेत्र के साथ इसे जोड़ा जाएगा। इस लाइन पर रेल 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। यह देश की पहली डबल लाइन टनल होगी जहां एक साथ दो रेल गुजरेगी। इसे वेस्टर्न डेडिकेटिड फ्रेट काॅरिडोर ने किया है। यहां पर यात्री और मालगाड़ी दोनों ही चलेंगी। इसका काम साल 2026 तक पूरी हो जाएगी और इसकी ऊंचाई 25 मीटर की होगी। Read Also: Jyoti Maurya and Alok Maurya Case:ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य का नया बयान आया सामने हरियाणा सरकार लगातार प्रगति की और कदम बढ़ा रही है। गरीबों के लिए उनकी सहायता के लिए कई प्रकार की सकिमें निकाली जा रही है। ताकि गरीब तबके को उनका फायदा मिल सके। हरियाणा सरकार सड़को और रेलवे की और विशेष रूप से ध्यान देती नजर आई है। रेलवे को लेकिर हरियाणा में कई प्रोजेक्ट की शुरूआत की जा चुकी है। इनकी सुविधा आने वाले समय में लोगों को मिलने वाली है।