Dainik Haryana News

Haryana News: हरियाणा के इस जिले में भी मिलने जा रही मेट्रो ट्रेन की सेवाएं, किसानों को जमीन का मिलेगा अच्छा मुआवजा

 
Haryana News: हरियाणा के इस जिले में भी मिलने जा रही मेट्रो ट्रेन की सेवाएं, किसानों को जमीन का मिलेगा अच्छा मुआवजा
Dainik Haryana News: Metro Train News:  हरियाणा सरकार ने पैस किये बजट में किसानों के लिए खुशी की खबर निकल कर आई है।     लगभग 2 महिने से मुआवजा को लेकर धरने पर बैठे किसानों के लिए 2023, 2024 के बजट (Budget) मे किसानों की एक मांग को मान लिया गया है।   Read Also: Business News : हर माह कमाना चाहते हैं लाखों, आज ही शुरू कर दें से धांसू बिजनेस   किसान इसे अपना बड़ी जीत बता रहे हैं। किसानों की मांग थी कि मेट्रो ट्रेन की सेवा को नजफगढ़ से बादली तथा रिठाला से खरखौदा तक किया जाए। किसानों का कहना है कि इस बजट में सरकार ने उनकी एक मांग को मान लिया है।     आने वाले बजट में किसानों की अन्य मांगों को भी मान लिया जाएगा। किसानों का कहना है कि सरकार इस बजट में एसवाईएल के पानी का भी हल लेकर आई है।   Read Also: Anganwadi News: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सरकार देने जा रही बड़ा तोहफा   माननीय प्रधानमंत्री जी के सहयोग से यह सब संभव हुआ है। किसानों का कहना है कि 25 फरवरी तक उनकी सारी मांगों को मान लिया जाएगा। सरकार इस पर विचार कर रही है।