Karnal Update: करनाल के नीलोखेड़ी संडीर रोड पर एक फैक्ट्री में करंट लगने से युवक की मौत हो गई। पीड़ित के परविार वालों का कहना है की फैक्टरी मालिक की लापरवाही की वजह से उनके लाल की जान गई है। इस पर परजिनों ने मालिक पर कार्यवाही करने की मांग की है। मामला पुलिस तक पहुंच चुका है।
Dainik Haryana News: #Today News(चंडीगढ): पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। पीड़ित की पहचान गांव गढ़ी गुजराना के रहने वाले 21 साल के राहुल के रूप में हुई है जो संडीर रोड़ पर एक फैक्टरी में वेल्ड़िंग का काम करता था। रविवार को वो काम के लिए अपने घर से निकला और शाम के समय फैक्टरी में काम करते हुए उसे करंट लग गया। राहुल को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन राहुल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। । घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया।
वहीं दुसरी और आसमानी आफत ने मां से छीन लिया उसका बेटा(
On the other hand, another heavenly disaster snatched away her son from the mother) हरियाणा पंजाब में इन दिनों धान की फसल लगाई जा रही है। करियाणा के करनाल जिले में मां और बेटा खेत में धान लगा रहे थे, इस दौरान बारिश शुरू हो गई और आसमानी बिजली एक मां के बेटे के लिए काल बन गई। आसमनी बिजली के गिरने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला करनाल के नागरिक अस्पताल में भेज दिया गयाा। पीड़ित की पहनान कमालपुर के रहने पवन के रूप में हुई है। पवन की उर्म उसके परिजनों ने 18 साल बताई है। इस नौजवान की मौत से गांव में दुख का माहौल बना हुआ है। यह घटना कल सुबह होने वाली बारिश में घटी।
Read Also: chandrayaan mission 3: चंद्रयान मिशन 3 की तैयारी शुरू, जल्द होने जा रहा लांच सुबह सुबह जब पवन अपनी मां के साथ खेत में धान लगाने के लिए गया तो बारिश शुरू हो गई, इसके बाद आसमानी बिलजी कड़कती हुई सीधा पवन पर आ गिरी और पवन की मौके पर ही मौत हो गई। पवन को अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां उसे मृत बताया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया था, जिसको करनाल के मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है। आज शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसे परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।