Haryana News: भाजपा नेता गौरव मित्तल पाडला, 2024 में देश व प्रदेश में खिलेगा कमल
Jul 11, 2023, 14:09 IST
Kaithal Updat: हिंदी सलाहकार समिति केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य एवं भाजपा नेता गौरव मित्तल पाडला ने कहा कि देश के गृह मंत्री अमित शाह अपनी काबलियत, काम करने की क्षमता, पार्टी के प्रति समर्पण भाव के चलते भाजपा व लोगों के दिलों में बस चुके है। Dainik Haryana News: #Haryana Politics(ब्यूरो): देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (P M Narendra Modi)के मार्गदर्शन एवं अमित शाह की दूरदर्शी सोच व कुशल नेतृत्व में भाजपा पूरे देश में जमीनी स्तर पर मजबूत हो रही है। भाजपा देश का सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन बन चुका है। अपने कार्यायल में बातचीत करते हुए गौरव पाडला (Gaurav Padla)ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह(Home Minister Amit Shah) की कुशल रणनीति से भाजपा देश के हर राज्य में होने वाले चुनाव में जीत का परचम लहरा रही है। सही मायनों में अमित शाह जीत के शिल्पकार है, जो अपनी मिलनसार छवि के चलते हर वर्ग के चहेते बन चुके है। Read Also: Haryana News: करनाल में यमुना का कहर, गांव में खड़ा 10 फिट तक पानी अमित शाह नाम ही अपने आप में एक बहुत बड़ी शखशियत है, जिनकी सुझबुझ से हर बड़े मसले का निदान हो जाता है। भाजपा संगठन में कई उच्च पदों पर आसीन रहने के साथ अमित शाह जमीन से जुड़े राजनेता है, जिनका पूरा जीवन संगठन को मजबूत करने एवं जनता की भलाई में समर्पित है। गौरव मित्तल पाडला (Gaurav Padla)ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह नि:स्वार्थ दिन रात देश सेवा में लगे हुए है और उनके कुशल नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में दिन प्रतिदिन तेज गति से सशक्त व शक्तिशाली बन रहा है। Read Also: Karnataka News: जैन मुनि की हत्या के बाद मचा बवाल, आखिर ऐसी निर्मम हत्या का क्या कारण गौरव पाडला ने दावा किया कि वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में देश व प्रदेश में कमल का फूल खिलेगा और तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी।