Haryana News: हरियाणा सरकार करने जा रही सर्वे, ये सुख सुविधा होने पर कटेगा कार्ड
Jul 13, 2023, 11:28 IST
Latest Update: हरियाणा सरकार ने तेजी से बीपीएल कार्ड पर काम किया है। बहुत से लोगों का बीपीएल कार्ड बन चुके हैं। इन कार्डों का बहुत से परिवार फायदा ले रहे हैं। लेकिन बीपीएल कार्ड धारकों के लिए समस्या खड़ी हो सकती है। सरकार ने बीपीएल कार्ड धारकों का सर्वे करने का फैशला लिया है। Dainik Haryana News: #BPL Card Update(नई दिल्ली):इसमें बहुत से परिवारों को झटका लग सकता है। सर्वे के दौरान यदि नियमों के अनुसार परिवार इन सुख सुविधाओं से संपन्न है तो उसका बीपीएल कार्ड कट सकता है। हरियाणा में गठबंधन सरकार के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का कहना है कि बीपीएल परिवारों को फायदा पहुंचाने के लिए ये कार्ड बनाए गए हैं। तथा बीपीएल कार्ड धारकों को किसी प्रकार का भायदा हुआ है यां नहीं। बीपीएल परिवारों की जीवन शैली में किसी प्रकार का कोई सुधार आया है यां नहीं। इस बात की जानकारी पाने के लिए सर्वे किया जाएगा। Read Also: Seema Haider Case: सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान भेजने की बात पर क्या बोले सचिन के पिता विधानसभा में बीपीएल कार्ड धारकों पर सवाल उठाते हुए पूछा गया कि जिन लोगों के पांच से दस साल पहले बीपीएल कार्ड बने थे क्या उनकी जीवन शैली में किसी प्रकार का सुधार हुआ यां नहीं। खाली बीपीएल कार्ड बनाने से कोई बात नहीं बनने वाली। तथा राकेश दौलताबाद ने अपने विधानसभा क्षेत्र में बीते 2 साल में मात्र 136 बीपीएल कार्ड बनाए जाने पर सवाल भी उठाए। तथा बीपीएल कार्ड बेहद धीमी गति से बनाए जाने के आरोप भी लगाए। तथा जिनके बीपीएल कार्ड बन चुके हैं उनका सर्वे किया जाना चाहिए। Read Also: Tata Save The Life: टाटा ने बचाई 5 लोगों की जान जिस पर दुष्यंत चौटाला का कहना है कि बीपीएल कार्ड की मांग ऐसे ही उठती रहेगी और सरकार इस बारे में काम भी कर रही है। परिवार पहचान पत्र और राशन कार्ड को जोड़ा जा रहा है। परिवार पहचान पत्र में आय में बढ़ोतरी भी की गई है। 1लाख 80 हजार रूपये सालाना आय कर दी गई है। इतनी यां इससे कम आय वालों के बीपीएल कार्ड अपने आप बनने लगेंगे।