Haryana News: बस ने उड़ाया प्रतिमा लगने से पहले ही चौंक
Jul 13, 2023, 16:43 IST
Karnal Update: करनाल में हांसी चौक के पास महात्मा ज्योति बा फुले चौक पर प्रस्तावित प्रतिमा स्थली पर प्रतिमा प्लेट फार्म को एक रोडवेज की बस ने उड़ा दिया। नगरनिगम और स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत यहां पर महात्मा फुले की प्रतिमा लगनी थी। Dainik Haryana News: #Mahatma Jyoti Ba Phule Chowk Karnal(ब्यूरो): यहां पर प्रतिमा लगाने की मांग करने वालों का आरोप है कि प्रशासन और नगर निगम ने चौक पर प्रतिमा का प्लेट फार्म बनाने में घटिया सामग्री का उपयोग किया है। पिछले काफी समय से करनाल में सैनी समाज के साथ पिछडा व र्ग तथ सर्व समाज के लोग हांसी चौक पर प्रतिमा लगाने की मांग कर रहे थे। यहां पर चौक पहले भी बनाया गया लेकिन पहले भी एक ट्रक ने इस चौक को उडा़ दिया। उसके बाद नगरनिगम और स्मार्ट सिटी परियोजना के अफसरों ने प्रतिमा स्थली पर प्लेट फार्म तो बना दिया लेकिन प्रतिमा को नहीं लगाया। Read Also: Haryana News: पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी,35 खोए हुए मोबाइल बरामद किए गए, इनके लोगों के हैं मोबाइल खाली प्रतिमा स्थल लंबे समय से महात्मा फुले की प्रतिमा का इंतजार कर रहा था। अब समाज द्वारा प्रतिमा का निर्माण करवाया जा रहा था। कुछ दिन पहले तेज गति से आ रही बस ने प्रतिमा स्थली को तोड़ दिया। प्रतिमा प्लेट फार्म काफी क्षतिग्रस्त हुआ है। राष्ट्रीय सैनी सभा के हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष रमेश सैनी ने बताया कि इस प्लेटफार्म को बनाने में सरकारी अफसरों ने घोटाला किया है । इसमें घटिया सामग्री का उपयोग किया है। Read Also: Yamuna ka Kahar: यमुना के कहर से परिवार सड़कों पर आ चुके उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से महात्मा फुले की प्रतिमा स्थली को बनवाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि सर्व समाज और सैनी समाज यहां पर प्रतिमा के निर्माण को लेकर तैयारी कर रहा है। उन्होंने कहा कि घटिया सामग्री का उपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।