Dainik Haryana News

Haryana News: आम आदमी पार्टी बाढ़ पीडितों के लिए करेगी हर तरह का प्रयास

 
Haryana News: आम आदमी पार्टी बाढ़ पीडितों के लिए करेगी हर तरह का प्रयास
Aam Aadmi Party: करनाल के साथ लगते यमुना क्षेत्र में हथिनी कुंड बैराज से यमुना नदी ( Yamuna river from Hathini Kund barrage in Yamuna area)में छोड़े गए पानी के कारण कई गांव जलमग्न हो गए हैं। सरकार के साथ-साथ अन्य पार्टियों के नेता भी लोगों के हालात की जानकारी लेने क्षेत्र में पहुंच रहे हैं इसी कड़ी में आज आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांढा(AAP Senior Vice President Anurag Dhanda) ने पानी से प्रभावित इलाकों का दौरा किया। Dainik Haryana News: #Haryana Yamuna river(ब्यूरो): इस दौरान उन्होंनेइंद्री के बयाना गांव का दौरा कर लोगों से की बातचीत की। इस अवसर पर बात करते हुए अनुराग ढांडा ने कहा कि आम आदमी पार्टी बाढ़ प्रभावित लोगों की हर संभव मदद करेगी। उन्होंने कहा कि इंद्री हल्के में हजारों एकड़ फसल खराब होने की कगार पर है, इलाके के 15-20 गांवों पानी में डूबे हुए हैं। इन गांव में पानी निकालने के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई है इसके लिए सरकार तथा स्थानीय प्रशासन जिम्मेवार है, यह हालात सरकार तथा प्रशासन की लापरवाही करने के कारण खराब हुए हैं। उन्होंने कहा कि बाढ़ से बचाव राहत राशि का सरकार ने सही से इस्तेमाल नहीं किया है। Read Also: Haryana News: बेटी के साथ रेप करने वाले पिता को हुई उम्र कैद की सजा अनुराग ढांडा ने आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को आदेश दिए हैं कि वह मौके पर जाकर पानी से प्रभावित लोगों की हर संभव सहायता करें। उनका कहना है कि बाढ़ की वजह से कई गांव से संर्पक कट गया है। पानी की वजह से सड़के समंदर में बदल गई है लोगों को बिजली पीने के पानी की समस्या होने लगी है। लेकिन खट्टर सरकार का कोई प्रतिनिधि और जिला प्रशासन का कोई प्रतिनिधि गांवों में नहीं पहुंच रहा, न ही कोई सरकारी मदद गांवों में मिल रही है। खट्टर सरकार आपदा प्रबंधन में फेल साबित हो रही है। इस मुश्किल की घड़ी में भाजपा के मंत्री और विधायक जमीन से नदारद हैं। Read Also: Haryana News: हरियाणा के लिए आपदा कोष से 216.80 करोड़ रुपए जारी  मनोहर सरकार बाढ़ से निपटने के लिए तैयार नहीं थी, जिसकी वजह से आज पानी लोगों के घरों तक पहुंच चुका है। लोगों को बहुत से दिक्तों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों की फसलें पानी में डूब चुकी हैं। इस मुश्किल घड़ी में आम आदमी पार्टी का एक एक कार्यकर्ता पीड़ितों की मदद में लगा हुआ है। उन्होंने खट्टर सरकार व प्रशासन से पीड़ितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और गांव के लोगों को मदद मुहैया करवाने मांग की।